Sports

Border Roads Organization Built A Road To Save The Laborers Trapped In Uttarkashi Tunnel – उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटे हैं सैकड़ों BRO के जवान, मुख्य सड़क से टनल तक रास्ता बनाने का काम पूरा


उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटे हैं सैकड़ों BRO के जवान, मुख्य सड़क से टनल तक रास्ता बनाने का काम पूरा

नई दिल्ली:

उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) भी जुटा हुआ है. मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. बीआरओ ने मुख्य सड़क से टनल के मुहाने तक जाने के लिए 1150 मीटर लंबी कच्ची सड़क बना दी है. करीब डेढ़ दिन में चौबीसों घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बीआरओ ने इसे तैयार किया है.

यह भी पढ़ें

इसी सड़क के जरिए टनल के बोरिंग में इस्तेमाल होने वाले भारी उपकरण जा रहे हैं. अब सुरंग के ऊपरी हिस्से से जो वर्टिकल टनल किया जाना है, वहां तक पहुचंने का रास्ता भी बीआरओ बनाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

सूत्रों का कहना है कि वर्टिकल टनल का काम ओएनजीसी को सौंपा गया है. जैसे ही ओएनजीसी टनल की जगह फाइनल कर लेगी, बीआरओ अपना काम शुरू कर देगी.

नीचे से पहाड़ के ऊपरी हिस्से तक टनल के लिए उपकरण पहुंचाना आसान काम नहीं है. बॉर्डर रोड्स के कई उपकरण का इस्तेमाल भी बचाव और राहत अभियान में एजेंसी कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

बीआरओ के प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत सैकड़ों जवान और अफसर इस अभियान में लगे हैं. सेना के बड़े अधिकारियों ने सुरंग का मुआयना कर लिया है, उनको फिलहाल हाई अलर्ट पर रखा गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *