Fashion

Bihar 8 Camels Brought From Rajasthan For Smuggling Recovered In Purnia 4 Found In Bengal ANN


पूर्णिया: तस्करी कर लाए गए आठ राजस्थानी ऊंट को पुलिस ने सोमवार (20 नवंबर) की रात बरामद किया है. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू और सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत चौधरी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर छतिया गांव में पहुंचकर तस्करी के ऊंट की खोजबीन कर उसका पता लगाया था. इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी.

पशु चिकित्सालय के डॉक्टर की निगरानी में हैं ऊंट

जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार और एसआई रमेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. आठ ऊंट को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय महेंद्रपुर में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. इस मामले में समाजसेवी सुधीर चौधरी ने बताया कि ऊंट की तस्करी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी.

राजस्थान से लाए गए थे कुल 12 ऊंट

बताया जाता है कि राजस्थान से 12 ऊंट को तस्करी के लिए पूर्णिया के महेंद्रपुर छतिया गांव लाया गया था. इसमें से आठ ऊंट को पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है, जबकि चार ऊंट पश्चिम बंगाल चले गए हैं. कहा जा रहा है कि उसे भी पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया गया है. समाजसेवी सुधीर चौधरी ने बताया कि ऊंट राजस्थान का राजकीय पशु है. ऊंट को वहां से तस्करी कर लाया गया था. बिहार और बंगाल के कई जिलों में बेचा जाता है. बताया गया कि इनकी कीमत लाखों रुपये में है.

इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि तस्करी के आठ ऊंट को पकड़ा गया है. सभी ऊंट को डॉक्टर की निगरानी में पशु चिकित्सालय महेंद्रपुर में रखा गया है. तस्कर के खिलाफ लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि तस्कर की पहचान अभी तक नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें- Chhapra Crime News: भूमि विवाद में फिर गिरी लाश, छपरा में गोलीबारी, एक की मौत, पहले भी हो चुकी थी मारपीट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *