News

India Vs Australia Cricket World Cup Final Match Geeta Shlok Viral Video Arjuna Krishna


India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरे. जब दोनों टीमें मैदान पर उतरीं, तो भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि इस बार टीम इंडिया न सिर्फ मैच जीतकर विश्व विजेता बनेगी, बल्कि 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला भी लेगी. हालांकि, ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं, बल्कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार मिल गई. 

दरअसल, 2003 में साउथ अफ्रीका में हुए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया था. भले ही आज की जनरेशन को इस जख्म के बारे में ज्यादा नहीं मालूम है. मगर 90 के दशक में पैदा हुए लोग आज भी ये मैच नहीं भूल पाते हैं. फैन्स को उम्मीद थी कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास बनाएगा, क्योंकि वह पिछले 10 मैचों से अजेय था. यही वजह है कि अब हार के बाद फैन्स एकदूसरे को सोशल मीडिया पर मीम्स और गीता के उपदेश के जरिए मोटिवेट कर रहे हैं.

गीता का कौन सा श्लोक हो रहा वायरल? 

दरअसल, जहां भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं, वहीं गीता का एक उपदेश भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल हो रही क्लिप दूरदर्शन पर प्रसारित हुए फेमस शो महाभात की है. इस धारावाहिक में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज थे, जबकि अर्जुन का किरदार फिरोज खान ने निभाया था. ये अपने समय का सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक शो था, जिसके देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी.

वायरल हो रही क्लिप में भगवान कृष्ण को अर्जुन से कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यदि तुम विजय चाहो भी, तो ये आवश्यक नहीं कि विजय तुम्हारी ही हो जाए. तुम्हारी पराजय भी हो सकती है. किंतु यदि तुम विजय से मोहित नहीं होओगे, तो पराजय से भी नहीं घबराओगे. यदि तुम ये सोचो पार्थ कि चाहे विजय हो या पराजय, किंतु तुम सिर्फ इसलिए युद्ध कर रहे हो कि युद्ध करना तुम्हारा कर्तव्य है. तो विजय के सुख या पराजय के दुख का प्रश्न ही नहीं उठता.’

भगवान कृष्ण आगे कहते हैं, ‘जो न विजय से सुखी हो, न पराजय से दुखी. वही स्थिति प्रज्ञ है. इसलिए हे पार्थ कर्म के प्रति फल की चेष्टा न करो. तुम तो केवल वही करो, जो तुम्हारे वश में है. अर्थात अपने धर्म का पालन करो.’ इस वीडियो को अब तक 7.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 

यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद धोनी को क्यों याद कर रहा जोमैटो? आप भी जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *