Five People Suicide Due To Depression In Noida Police File Case
Noida Suicide News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण इन सभी ने आत्महत्या की है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार सभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. एक साथ पांच आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.
एक साथ पांच लोगों के सुसाइ़ड से हड़कंप
घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने वालों में एक युवती भी शामिल है. बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एक ही दिन में पांच लोगों की आत्महत्या कर लेने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
सभी की आत्महत्या की वजह एक
पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या के अन्य मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि फेज-1 थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. इसी प्रकार नोएडा के ही सेक्टर-49 बरौल गांव में रहने वाली 21 वर्षीय अर्मता ने मानसिक तनाव के कारण सुसाइड कर लिया. इसके अलावा फेज-2 के रहने वाले दीपक कुमार और नोएडा सेक्टर-126 में एक युवक ने तनाव के चलते पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. नोएडा सेक्टर-126 के मृतक युवक की पहचान निखिल के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि सभी ने मानसिक तनाव के कारण पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Final: ‘कभी मंजिल रह जाती है दूर बस एक कदम, लेकिन…’, वर्ल्ड कप में भारत की हार पर बोले अखिलेश यादव