Rajasthan Assembly Election 2023 Congress National Spokesperson Alok Sharma Reaches Jodhpur Statements Of Resolution Letter Of BJP ANN
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 25 नवंबर को होने जा रहा है. पांच राज्यों में चुनाव प्रचार अंतिम चरणों में है. राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक लगातार समय और रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्व का आलोक शर्मा (Alok Sharma) जोधपुर (Jodhpur) पहुंचें और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संकल्प पत्र नहीं झूठ का पुलिंदा है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा बोले कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में काम किये हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विकास को लेकर एक देश को एक नई दिशा दी है. आम नागरिक, किसान, युवा और गरीब परिवारों को देखते हुए योजनाएं बनाई है. उन योजनाओं का फायदा प्रदेशवासियों को मिला है. साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया है. जिससे हमारी कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत की बनेगी.
अलोक शर्मा ने बीजेपी पर किया हमला
राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर तरस आ रहा है. महारानी के साथ गुजरात के दो लोगों ने ऐसा किया कि वो हाशिय पर आ गई हैं. महारानी कुछ कर भी नहीं पा रही हैं. मानो जैसे उनके हाथों से सब कुछ छीन लिया गया हो. बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और के केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्य के मुख्यमंत्री भी या प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. झूठ बोलकर चले जाते हैं. बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं यह हमारी कांग्रेस की गारंटी योजना की कॉपी है. मैं तो यह कहता हूं कि झूठ का पत्र है.
बीजेपी वाले कन्हैयालाल को मुद्दा बना रहे थे. उन्हें पता चला कि उनकी जांच तो निया के पास है. जो हत्यारे हैं. वो बीजेपी के कार्यकर्ता है. तो अब कन्हैयालाल का नाम लेना सब ने छोड़ दिया है. बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है. जिसे जनता पसंद नहीं कर रही है पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी 5-0 से हारेगी. बीजेपी लाल डायरी की बात करती है. ऐसी कोई लाल डायरी है ही नहीं. काली पीली सफेद कैसी डायरी है. राजेंद्र सिंह गुढ़ा क्यों नहीं पूरी लाल डायरी का खुलासा करते है. क्या उन्हें नवाज़ शरीफ़ ने मना किया है. यह सब झूठ है. एक डायरी तो हमारे पास भी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री कनाडा में ड्रग्स की खेती करते हैं. इसका भी हम बहुत जल्द खुलासा करने वाले हैं.