Sitamarhi News Five Died Due To Poisonous Liquor In Bihar Ann
सीतामढ़ी: जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोनमन टोल में कथित जहरीली शराब से शुक्रवार की रात मौत की घटना की सूचना मिली है. ग्रामीणों के अनुसार जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत (Sitamarhi News) हुई है और एक व्यक्ति का अभी इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिल थी कि दो लोगों का इलाज सीतामढ़ी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति की मौत हुई थी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शराब पीने से हुई थी तबीयत खराब!
पुलिस को शुक्रवार की देर रात खबर मिली थी कि दो व्यक्ति की शराब पीने से तबीयत खराब हो गई है. इस बात की जानकारी पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बाजपट्टी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को जांच के लिए भेजा. इसी दौरान एक की मौत भी हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. वहीं, डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर रात्रि में ही पुलिस ने छापेमारी कर संबंधित क्षेत्र से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
शराब पीने से ही हुई मौत- परिजन
इधर, परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम शुक्रवार को दो पुत्रों को लेकर खेत में गया था. बाद में उसने दोनों पुत्रों को लौटा दिया कि ट्रैक्टर के आने पर आना. शाम में विक्रम अन्य पांच लोगों के साथ महुआइन गांव चला गया. लौटकर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई. विक्रम के आंखों की रोशनी चली गई थी. स्थानीय स्तर पर इलाज से ठीक हुआ, लेकिन बेहतर इलाज के लिए विक्रम को सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतकों में रामबाबू राय, विक्रम कुमार, महेश राय, अवधेश राय, संतोष महतो शामिल है.
ये भी पढ़ें: Road Accident: नालंदा में बाइक सवार मामा और दो भांजी को ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर, एक बहन की हुई मौत, दो घायल