Sports

Mouth Ulcer Home Remedies: How To Get Rid Of Mouth Ulcer | Muh Ke Chhale Dur Karne Ke Upaye, Muh Ke Chale Kaise Thik Kare


Mouth Ulcers Remedies: मुंह में हो गए हैं छाले, कुछ भी खाने और पीने में हो रही तकलीफ, इन आसान उपायों से पाएं तुरंत राहत

Mouth Ulcer Remedies: मुंह के छाले के घरेलू उपाय.

Mouth Ulcers Home Remedies in Hindi: गर्मियों का मौसम हो या सर्दी का मुंह में छाला या छाले (Muh Ke Chhale) अक्सर हो जाते हैं. जिनकी वजह से न तो खा पाते हैं और न ही कुछ पी पाते हैं. मुंह में कुछ ही डालते ही जलन और तेज दर्द होता है. यह आमतौर पर जीभ, मसूड़ों, होंठ, मुंह के अंदर या फिर गले में हो जाते हैं. सुनने में भले ही ये समस्या साधारण लगे लेकिन इनका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह बड़ी समस्या बन सकती है. छाले कई कारणों से हो सकते हैं. कई बार शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण भी छाले हो जाते हैं. लेकिन बार-बार मुंह के छाले होना कोई बड़ी समस्या का कारण भी हो सकता है. तो अगर आप भी मुंह के छाले होने से परेशान हैं और घरेलू उपाय की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन्हें दूर कर सकते हैं. 

मुंह के छाले कैसे दूर करें- How to Get Rid of Mouth Ulcers:

1.  काली चाय- (Black Tea For Mouth Ulcers)

यह भी पढ़ें

मुंह के छालों को दूर करने के लिए आप काली चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब सीधे काली चाय से सिखाई की जाती है, तो इससे छाले से राहत मिल सकती है. आपको बता दें कि काली चाय में मौजूद टैनिन्स हीलिंग प्रोसेस को तेज़ कर देता है. इसके लिए आपको एक कप गर्म पानी में टी-बैग को भिगो कर रख देना है और कुछ देर बाद जब बैग ठंडा हो जाए, तो इससे छालों पर सिकाई करनी है. इससे छालों में राहत पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें- Egg Side Effects: अगर आपको हैं ये समस्याएं तो भूलकर भी न करें अंडे का सेवन, पड़ सकते हैं लेने के देने

Latest and Breaking News on NDTV

2. दही- (Dahi-Curd)

दही एक प्रोबायोटिक है जिसे आंत के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप मुंह के छाले दूर करना चाहते हैं तो आप दही का सेवन कर सकते हैं. दही की तासीर ठंडी होती है जो छालों की जलन को कम करने में भी मददगार है.

3. लौंग-(Clove for Mouth Ulcers)

लौंग में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण छाले को कीटाणुओं से बचाते हैं, उसे जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं और दर्द से राहत दिला सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *