Sports

Chhath Puja Wishes: Special Messages To Send On Status And To Your Loved Ones On The Occasion Of Chhath Festival – ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ, छठी मैया के गुण गाओ, छठ महापर्व पर अपनों को भेजें भक्ति-भाव से भरे ये खास शुभकामना संदेश


घाट किनारे खड़े होकर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,

आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार.

जय छठी मईया, नहाय खाय की शुभकामनाएं.

होकर रथ पर सवार,

सूर्य देव आएं आपके द्वार.

सुख, संपत्ति और खुशियां,

मिलें आपको अपार.

Latest and Breaking News on NDTV

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ.

छठी मैया के गुण गाओ.

जय छठी मैया, छठ पूजा की बधाई.

आया छठ का पावन पर्व,

करो मिलकर सूर्य देव के नमन.

मिलें आपको सुख-शांति अपार,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

छठ पूजा के इस पावन अवसर पर,

आपकी जिंदगी रौशन हो और खुशियां मिलें.

छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

छठ पूजा का ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए,

और आप सभी के लिए खुशियां लाएं.

खरना की ढेर सारी शुभकामनाएं.

उदयमान सूरज आपके जीवन में खुशियां लाएं,

जल आपकी आत्मा को शुद्ध करें.

सूर्य की किरणें आपके मार्ग में प्रकाश लाएं,

छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

सू्र्य देव आपको चुनौतियों का सामना करने की शक्ति

और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की बुद्धि प्रदान करें.

नहाय खाय और छठ महापर्व 2023 की शुभकामनाएं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *