Fashion

Rajasthan Assembly Election 2023 Bees Attacked On BJP Candidate While Addressing Public In Dungarpur ANN


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थानी विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं. 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. इससे पहले प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क करते हुए वोटर को रिझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. वही स्टार प्रचारक भी लगातार सभाएं करते जा रहे हैं. इसी बीच वागड़ के डूंगरपुर जिले में बीजेपी प्रत्याशी की प्रचार सभा में मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया. हालत यह हो गई की सभी को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने इस घटनाक्रम का आरोप विपक्षी पार्टियों पर लगाया है. मधुमक्खियों के हमले में उनके काटने से कुछ लोग घायल भी हुए. 

यह घटनाक्रम डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा का है, जहां वर्तमान में भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत हैं, जो अभी भारतीय आदिवासी पार्टी से इसी विधानसभा से प्रत्याशी हैं. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कटारा हैं. सुशील कटारा अपने इस विधानसभा क्षेत्र के अनपूरा गांव में पेड़ के नीचे नुक्कड़ सभा कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. नुक्कड़ सभा में मौजूद प्रत्याशी और क्षेत्र के लोगों में से कुछ भागे तो कुछ दरी ओढ़कर अपने आपको बचाया. कुछ देर अफरा तफरी के बाद मामला शांत हुआ और लोगों ने राहत ली. 

 

मधुमक्खियों के छत्तों पर किसने मारी पत्थर?

 

घटनाक्रम के बाद में सुशील कटारा ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा कि बीजेपी की तरफ से क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी क्रम में अनपुरा में भी नुक्कड़ सभा का आयोजन हो रहा था. जिसमें वार्ड पंच पंच सहित गांव के लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे. उसमें कुछ दूर खड़े हुए विपक्षी पार्टियों के युवकों ने मधुमक्खियों के छत्तों पर पत्थर मारा. जिससे मधुमक्खियां उड़ी. ऐसी ओछी राजनीति कभी नहीं देखी. दोष उन मधुमक्खियां का नहीं है. पत्थर फेंकने वालों का है. इस तरह की राजनीति से बीजेपी के कार्यकर्ता पीछे नहीं हटने वाले.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *