Mumbai Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport Break Own Record With 1032 Flights In A Day
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) का मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप (Adani Group) देखता है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मुंबई एयरपोर्ट के रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट किया है. अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “नया वर्ल्ड रिकॉर्ड! मुंबई एयरपोर्ट ने सिर्फ एक रनवे पर एक ही दिन में 1032 फ्लाइट्स के मैनेज करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. AAI नेविगेशन टीम, एटीसी, एयरलाइन पार्टनर्स और टीम अदाणी को उनके सहयोग और कोशिशों के लिए बधाई.”
New World Record! Mumbai Airport @CSMIA_Official has outdone itself by managing 1,032 flights in a single day on just one runway. Kudos to the AAI Navigation Team, ATC, airline partners and Team Adani for their collaboration and tireless efforts. Proud Moment 🇮🇳 pic.twitter.com/QttPwbl26V
— Gautam Adani (@gautam_adani) November 16, 2023
दिवाली के सीजन में इस बार मुबंई एयरपोर्ट से 3,54,541 पैसेंजर ने डोमेस्टिक रूट के लिए फ्लाइट ली, जबकि 1,62,021 पैसेंजर ने इंटरनेशनल रूट के लिए उड़ानें भरीं. कुल 2,137 डोमेस्टिक फ्लाइट और 757 इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 2,894 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स को पूरा किया.
10 से 13 नवंबर के बीच यानी दिवाली वीक पर कुल पैसेंजर की आवाजाही के लिहाज से देखें, तो डोमेस्टिक पैसेंजर के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई टॉप डेस्टिनेशन रहे. जबकि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में दुबई, लंदन, अबू धाबी और सिंगापुर शामिल थे.
एक दिन में 1032 एयर ट्रैफिक मूवमेंट्स का रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट ने 11 नवंबर को 1,61,419 पैसेंजर को सर्विस दी. इसमें 1,07,765 डोमेस्टिक पैसेंजर और 53,680 इंटरनेशनल पैसेंजर शामिल थे.
यह सेफ्टी, सिक्योरिटी और स्टैंडर्ड पैसेंजर सर्विस के पैमाने को बनाए रखते हुए बढ़े ये मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता को दिखाता है.
ये भी पढ़ें:-
Mumbai Airport बना दुनिया का चौथा सबसे पसंदीदा एयरपोर्ट
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 1.49 करोड़ मूल्य के हीरे किए जब्त, दुबई जा रहा 1 यात्री गिरफ्तार
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)