Fashion

Lucknow Ajay Rai Took Congress Meeting For Lok Sabha Election In Headquarters ANN


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक्टिव हो गई है. आज (गुरुवार) को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को धार देने और बूथ लेवल तक पार्टी के एजेंडे को पहुंचाने का विचार रखा. कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.

प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस की अहम बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव में पाट्री के एजेंडे पर भी विचार विमर्श किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं, पूर्व राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों और पूर्व जिलाध्यक्षों को बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की प्राथमिकता बूथ लेवल से संगठन को मजबूत करने की है. वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने बैठक में सुझाव दिए. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वक्ताओं के विचारों को गंभीरतापूर्वक सुना. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय पुराने नेताओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम पर निकले हैं. 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोगों तक पहुंचने के लिए मुद्दे निर्धारित होने चाहिए. अवस्थी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत अच्छा होगा. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से जनता को उम्मीदें हैं. लोग बदलाव चाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता के मुद्दों को कांग्रेस उठाने का काम कर रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश के जनमानस पर सकारात्मक असर पड़ा है. जनता बदलाव चाह रही है और कांग्रेस पार्टी विकल्प के रूप में सामने है. 

Lucknow Murder: इंस्पेक्टर मर्डर केस में पुलिस को अपनों पर शक, गोली चलने के 65 सेकंड बाद चिल्लाई पत्नी, CCTV से खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *