Rajasthan Assembly Elections 2023 Yogi Adityanath BJP Congress Leaders Reaching Kota Division For Election Campaign ANN
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कोटा संभाग में इन दोनों स्टार प्रचारकों के आने का दौर निरंतर जारी है. राजनीति पूरे परवान पर है. माहौली पूरा राजनीति के रंग में नजर आ रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) जमकर एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के दौरे के बाद स्टार प्रचारक को का आना और भी तेज हो गया है.
उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यानी गुरुवार (16 नवंबर) को कोटा बूंदी में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा पीपल्दा विधानसभा के इटावा में होगी तो दूसरी सभा बूंदी में होगी. इटावा में तेजाजी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी बद्री गोचर तो दूसरी सभा बूंदी स्थित कुंभा स्टेडियम में होगी. इस सभा के माध्यम से बूंदी और कोटा की विधानसभा सीटों पर सीधे तौर पर हिंदूवादी वोटो को भाजपा वोट में कन्वर्ट करने की योजना भारतीय जनता पार्टी की है.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी कोटा संभाग के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार (17 नवंबर) को सुबह बूंदी जिले के हिंडोली में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह बीजेपी प्रत्याशी प्रभु लाल सैनी (Prabhu Lal Saini) के लिए इस सभा में आ रहे हैं. यहां पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है और टक्कर भी कांटे की बताई जा रही है. क्योंकि कांग्रेस से मंत्री अशोक चांदना प्रभु लाल सैनी के सामने है.
बीजेपी के दिग्गज नेता उतरे चुनाव प्रचार के लिए
इसी तरह कोटा में और भी कई दौरे रहने वाले हैं जिसमें नितिन गडकरी समेत कई नेता शामिल हैं. नितिन गडकरी की रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सभा प्रस्तावित है. इसी तरह कोटा के दशहरा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी की जा रही है. यहां से कोटा संभाग की सभी 17 विधानसभा सीटों पर निशाना साधा जाएगा. इसमें सभी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ कांग्रेस के जयराम रमेश (Jairam Ramesh) भी आज कोटा में रहेंगे. वह कोटा दौरे पर रहेंगे और मीडिया से चर्चा करेंगे और इसके साथ ही कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस पर जमकर बरस रही हैं वसुंधरा राजे, गहलोत सरकार के खिलाफ उठा रही हैं ये मुद्दे