| Delhi Metro Viral Video:
Delhi Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार दिल्ली मेट्रो के अंदर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मेट्रो में सवार यात्री एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक ने मेट्रो में सवार बुजुर्ग सहयात्री के साथ बदसलूकी की थी, जिससे नाराज हुए सहयात्रियों ने युवक की पिटाई कर दी. अब उसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक युवक मेट्रो के अंदर तेज आवाज में संगीत बजा रहा था. जिस पर एक सहयात्री ने आपत्ति जताते हुए शोर न करने की बात युवक से कही थी. इस पर युवक ने सहयात्री को गाली देते हुए जवाब दिया, जिससे वहां मौजूद सभी यात्री भौंचक्के रह गए. युवक इतने पर ही चुप नहीं हुआ और वह लगातार अपशब्दों का प्रयोग करता रहा. सहयात्रियों ने कुछ देर तो सब कुछ देखा, लेकिन युवक की बदतमीजी बढ़ती देख उनमें से एक ने उसे चुप रहने को कहा. विरोध के बावजूद युवक बोलता रहा. इस वजह से मेट्रो का माहौल गरमाने लगा.
भड़के सहयात्रियों ने की युवक की धुनाई
हालांकि, मेट्रो के एक सहयात्री ने फिर से उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुआ और लगातार अपशब्दों का प्रयोग करता रहा. जिसे सुनकर एक सहयात्री भड़क गया और उसे एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी. हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी युवक चुप नहीं हुआ और लगातार अपनी पहुंच और रसूख का धौंस जमा कर यात्रियों को डराने की कोशिश करता रहा. इस दौरान ट्रेन में मौजूद एक अन्य यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मेट्रो में पिटाई का यह वीडियो किस रूट का है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @vani_mehrotra की आईडी से शेयर किया गया है, https://twitter.com/vani_mehrotra/status/1724274115471888397?s=19 जो खूब वायरल हो रहा है.
Delhi Bal Aadhar Card: अब दिल्ली में जन्म के साथ अस्पताल में बन जाएगा शिशु का आधार, करना होगा ये काम