Fashion

Chhattisgarh Elections 2023 Amit Shah Hits At Congress In His Janjgir Champa Rally


Chhattisgarh Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) को घेरते हुए कहा कि इसने छत्तीसगढ़ को एटीएम (ATM) की तरह समझ लिया है और जब मन करता है छत्तीसगढ़ को लूट लेते हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस के तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार को पीछे छोड़कर छत्तीसगढ़ अब परिवर्तन के लिए तैयार है.

केंद्रीय मंत्री ने अमित शाह ने कहा, ”हमने महादेव के नाम पर चंद्रमा पर महादेव पॉइंट बनाया और भूपेश काका ने महादेव के नाम पर ऐप बनाकर घोटाला किया. मैं भूपेश काका से कहना चाहता हूं कि आप सट्टेबाज़ी ऐप का नाम कम से कम अपने नाम पर रख देते महादेव की बदनामी तो न करते. छत्तीसगढ़ की सरकार को कांग्रेस ने अपने एटीएम की तरह समझ लिया है वह जब मन करता है छत्तीसगढ़ को लूट लेते हैं.”

भूपेश काका की उलटी गिनती शुरू हो गई है- शाह
अमित शाह ने कांग्रेस की सरकार जाने का दावा करते हुए कहा, ”भूपेश काका की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 3 दिसंबर को भूपेश काका की सरकार जाने वाली है. इस बार आप सभी लोग तीन दिवाली मनाएंगे एक तो आप सभी ने मना ली है दूसरी 3 दिसंबर को जब बीजेपी जीतेगी तब मनाएंगे और तीसरी दिवाली 22 जनवरी को जब भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन होगा.” 

अयोध्या की मुफ्त यात्रा कराएंगे- अमित शाह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा, ”छत्तीसगढ़ राम जी का ननिहाल है और आप सभी के प्रिय राम जी का मंदिर अब जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है. हम आप सभी को मुफ्त अयोध्या की यात्रा कराएंगे. आप सभी रामलला के दर्शन के लिए तैयार रहना.” छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. इस लिहाज से आज शाम से रैली और प्रचार का शोर थम जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी वाले ध्यान दें…’ चुनावी माहौल में सीएम बघेल का बड़ा दांव! कांग्रेस नहीं BJP कार्यकर्ताओं को दिया संदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *