Fashion

Sahara Subrata Roy Death News Close Relations With Mulayam Singh Yadav Amar Singh | Sahara Subrata Roy Death: सहारा प्रमुख की बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक रही पहुंच, जानें


Sahara Subrata Roy Last Rites: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. गुरुवार (16 नवंबर 2023) को लखनऊ में उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है. आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लेकर आया जाएगा. रॉय ने खुदरा, रियल एस्टेट और वित्तीय सेवा क्षेत्रों में एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा किया. वे देश क कई बड़े-बड़े नेताओं के करीबी भी रहे. 

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे सुब्रत रॉय ने लखनऊ और उत्तर प्रदेश में अपने कारोबार को एक नई ऊंचाई प्रदान की थी. उन्होंने लखनऊ में सहारा सिटी का निर्माण किया था जिसमें रहने के लिए बड़े- बड़े लोग आवेदन किया करते थे. 

बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक रही पहुंच

उनकी पहुंच बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक थी. सुब्रत रॉय को बीजेपी और कांग्रेस के भी तमाम बड़े नेताओं का करीबी माना जाता रहा है. सुब्रत रॉय के सहारा ने कारगिल युद्ध में शहीदों परिवारों की आर्थिक सहायता की थी. जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने उनकी तारीख भी की थी. सुब्रत रॉय राजनेता अमर सिंह, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के पारिवारिक सदस्यों की तरह थे. 

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

सपा चीफ अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

ये भी पढ़ें- 

Subrata Roy Demise: ‘सहाराश्री का जाना देश के लिए भावात्मक क्षति’, सुब्रत रॉय के निधन पर अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *