Chhattisgarh Elections 2023 Assam CM Himanta Biswa Sarma Said Congress Has Lost In The First Phase
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. प्रदेश में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी सभाएं तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने राजिम में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा.
असम के सीएम का भूपेश बघेल पर निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जनसभा में महादेव एप घोटाला मामले में सीएम बघेल को घेरा. उन्होंने कहा कि एलान करते हुए कहा कि पहले चरण का चुनाव बीजेपी जीत चुकी है और दूसरे चरण का भी जीत रही है है. सीएम ने कहा, ‘उन्होंने (भूपेश बघेल) महादेव के नाम पर घोटाला किया है, अब महादेव उन्हें छोड़ेंगे नहीं. भूपेश बघेल आपका हिसाब देने का समय आ चुका है. चुनाव के पहले चरण में आप लोग (कांग्रेस) हार चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव में आपका हारना पक्का है.’
सभी पार्टियां लगा रही हैं दम
बता दें 15 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियां अपना आखिरी ताकत झोंक रही है और अपने-अपने जीत का दावा कर रही है. पहले चरण के चुनाव के बाद सीएम बघेल ने दावा किया था कि, कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिल रही हैं. वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि पहले चरण के चुनाव में बीजेपी को ज्यादा वोट पड़ रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से अलर्ट मोड़ पर है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सली मुठभेड़ में घायल हुआ था किसान, रायपुर में इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में छाया मातम