TMC Leader Saifuddin Laskar Murder West Bengal Police One Arrested
Saifuddin Laskar Murder: पश्चिम बंगाल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के दक्षिण 24 परगना में सोमवार (13 नवंबर) को तृणमूल कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन लस्कर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ”पूरे मामले में एक शख्स गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने जुर्म कबूल कर लिया है. दअसल जॉयनगर इलाके में बामुंगाची के टीएमसी क्षेत्र अध्यक्ष सैफुद्दीन लस्कर की उनके घर के पास कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
किसपे आरोप लगाया?
स्थानीय लोगों ने बताया कि लस्कर के समर्थकों ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. लस्कर की पत्नी पंचायत प्रधान हैं. टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि लस्कर की हत्या के पीछे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों का हाथ है.
Trinamool Congress’s regional president Saifuddin Lashkar shot dead in Bamungachi village under Jayanagar police station limits in South 24 Parganas, West Bengal
Police say, “One person has been arrested in this incident. He has confessed to the crime.” pic.twitter.com/BaSJyPJ2ts
— ANI (@ANI) November 13, 2023
वहीं, आसपास के इलाकों के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थकों ने दावा किया कि घटना के बाद लस्कर के समर्थकों ने उनके घरों में तोड़फोड़ की और कुछ घरों में आग लगा दी.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने क्या कहा?
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि हर मौत दुर्भाग्यपूर्ण है और हत्यारों को पकड़ने तथा साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को उचित जांच करनी चाहिए. उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा, ‘सैफुद्दीन लस्कर की हत्या तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर आंतरिक कलह का नतीजा है, हमारी पार्टी को दोष देने का कोई मतलब नहीं है.’
ये भी पढ़ें- ईडी का दावा, बकीबुर रहमान ने गिरफ्तार TMC विधायक की पत्नी, बेटी को दिया बिना ब्याज का कर्ज