Sports

India Vs Netherlands Live Score Fans Sharing Funny Videos Showing India As A Winning Monster


India vs Netherlands: मैच के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ये फनी वीडियो

रोहित शर्मा

नई दिल्ली:

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और नीदरलैंड दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान में आएं. रोहित और सलामी जोड़ीदार शुबमन गिल ने भारत को हमेशा की तरह धमाकेदार शुरुआत दी. गिल ने 30 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन जल्द ही 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए. शुरुआती पार्टनरशिप केवल 11.5 ओवर में 100 रन पर खत्म हुई. इसके बाद विराट कोहली अंदर आए और बेंगलुरु की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें

पांच हफ्ते तक नॉन स्टॉप क्रिकेट और 44 मैचों के बाद हम आखिरकार यहां हैं – अब से तीन दिन बाद सेमीफाइनल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच. आज के मैच की बात करें तो टीम इंडिया अभी तक बिना कोई मैच हारे यहां तक पहुंची है. इसी बात को देखते हुए सोशल मीडिया पर बड़े ही अलग तरह के मीम वायरल हो रही हैं. इनमें लोग इंडियन टीम को किसी बड़े मॉन्सटर की तरह दिखा रहे हैं जो दूसरी टीमों को पकड़-पकड़ कर दबोच रहा है. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

आज दिवाली पर टीम इंडिया के दिन इस मैच का एक अलग ही मजा है. इंडियन टीम फिलहाल 8-0 से आगे है और सेमीफाइनल से पहले इसे 9-0 तक ले जाना चाहते हैं. इसलिए नहीं कि उन्हें कुछ साबित करना है बल्कि यह पक्का करना है कि पिछले 34 दिनों में हासिल की गई स्पीड पर असर ना पड़े क्योंकि वे सबसे बड़े खेलों में से एक के करीब पहुंच रहे हैं.  

भारत और नीदरलैंड विश्व कप में दो बार एक दूसरे के साथ खेल चुके हैं और हैरानी की बात ये है कि दोनों खेलों में मेन इन ब्लू को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 2003 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सिर्फ 204 रन बनाए और बास डी लीडे के पिता टिम ने 4/35 के साथ टीम को आगे बढ़ाया. अगर जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले ने 4 विकेट ना लिए होते तो भारत की फाइनल तक की दौड़ को करारा झटका लग सकता था. आठ साल बाद भारत ने युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन – 2/43 और नाबाद 51 रन से पांच विकेट से जीत हासिल की.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *