Kohli Showed King Power After Bowling Pakistani Batsman, England Cricketer Had Fun With Hafiz
इंग्लैंड के क्रिकेटर माइकल वॉन ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज को क्लीन बोल्ड किया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किंग अपने स्टाइल में सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए माइकल वॉन ने लिखा है- मोहम्मद हाफिज को विराट कोहली ने आउट कर दिया था. शायद यही वजह है कि हाफिज कोहली से चिढ़ते हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें
देखें ट्वीट
Seems to me @MHafeez22 you were bowled by @imVkohli !!! Is this the reason you constantly have a pop at him .. 😜😜 #CWC2023#India#Pakistanpic.twitter.com/m3BOaCxOB7
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 8, 2023
एक यूज़र ने वीडियो भी शेयर किया है.
Here’s the proof and video sirpic.twitter.com/AP646KDKY5
— Pushkar (@musafir_hu_yar) November 8, 2023
एक यूज़र ने लिखा है- विराट कोहली लगभग 1 दशक से टीम को साथ में लेकर चल रहे हैं.
Virat Kohli is owning their team since a decade. It’s just one reason out of many for them being salty towards Kohli.
— Pari (@BluntIndianGal) November 8, 2023
क्रिकेट के किंग विराट कोहली का जलवा पूरी दुनिया में है. देश-विदेश के फैन उनके खेल से काफी प्रभावित हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन विराट कोहली की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कुछ यूज़र्स ऐसे हैं जो कोहली को ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कहली की तूती चलती है. ट्रोल करने वालों को उनके फैंस अच्छे से ट्रोल करते हैं.