Radhe-Radhe And Ram-Ram Words Suddenly Emerged On Body Of An 8 Year Old Student In Hardoi ANN
Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कक्षा एक में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर नजर आते है. परिजनों का कहना है कि यह अक्सर होता है और इस मामले में चिकित्सक फिलहाल हैरान हैं. वह समझ ही नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है.
माधौगंज थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की 8 वर्षीय बेटी साक्षी माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है. उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं. देवेंद्र के मुताबिक पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती रहती थी, जो खरोंच जैसी लगती थी. अब इनमें नाम उभरने लगे हैं.
छात्रा के शरीर पर अचानक उभर रहे नाम
देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए. जब साक्षी स्कूल गयी तो स्कूल में साक्षी के शरीर पर राम, राधे और उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए. हालांकि लगभग 15 मिनट बाद उन्हीं जगहों पर त्वचा सामान्य हो गई.
छात्रा की स्थिति को देख डॉक्टर भी हैरान
साक्षी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इससे किसी तरह का दर्द और कोई खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि स्कूल में साक्षी के शरीर पर जब नाम उभरने लगे तो इसके बाद परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देकर बुलाया तो परिजनों ने बताया कि यह उसके साथ अक्सर होता है. फिलहाल परिजन स्कूल प्रबंधन और चिकित्सक हैरान है कि ऐसा क्यों हो रहा.