Fashion

Ayodhya Picture Will Change Very Soon Budget For Development Is More Than 7 States ANN


Ayodhya Budget: क्या आपको पता है कि भारत (India) के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का जितना बजट एक वित्तीय वर्ष का होता है, उससे कहीं अधिक बजट उत्तर प्रदेश (UP) में भगवान राम (Lord Ram) की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) का है. गोवा का बजट 26844 करोड़, मणिपुर का बजट 35022 करोड़, मेघालय का बजट 22022 करोड़, मिजोरम का बजट 14209 करोड़, नागालैंड का बजट 23086 करोड़, त्रिपुरा का बजट 26892 करोड़, हिमाचल प्रदेश 53413 करोड़ है जबकि अयोध्या के विकास के लिए 57136.21 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है.

इसमें से 48716. 94 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से तो वहीं 8419.27 करोड रुपये राज्य सरकार की तरफ से आवंटित किए गए हैं. यही नहीं अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक तो कई हजार करोड़ रुपये स्वीकृत होने अभी बाकी है. अब यह भी जान लीजिए कि अयोध्या में कौन-कौन सी बड़ी परियोजना चल रही है. अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है. अयोध्या धाम में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है, जिसके प्रथम चरण में 240.89 करोड़ और दूसरे चरण में 484 करोड़ रुपये की लागत आ रही है.

विद्युतीकरण का भी हो रहा काम

इसके अलावा अयोध्या रूट की सभी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है, जिस पर कुल 469.88 करोड़ रुपये का खर्चा आ रहा है. इसी के साथ अयोध्या पुराने रेलवे स्टेशनों के नवनिर्माण पर लगभग 140 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. 37394.55 करोड़ रुपये की धनराशि अयोध्या को अन्य धार्मिक स्थलों से मार्ग से कनेक्टिविटी के लिए खर्च किए जा रहे हैं.

बन रहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट

इसी में अयोध्या रिंग रोड का निर्माण, सड़कों, पंचकोसी और 14 कोसी मार्ग का चौड़ीकरण भी शामिल है. इसके अलावा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज की क्षमता विस्तार और आधुनिकता का काम भी हो रहा है. अब आप समझ रहे होंगे कि अयोध्या का कायाकल्प कैसे हो रहा है और किस तरह अयोध्या की तस्वीर बदलने वाली है.

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने क्या कहा?

कितना बजट आवंटित है अयोध्या के लिए, इससे कितना परिवर्तन आएगा, यह बजट तो कई छोटे प्रदेशों से ज्यादा है? इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के लिए 48000 करोड़ रुपये भारत सरकार ने स्वीकृत किया है. बहुत सारी परियोजनाओं के लिए और 8000 करोड़ रुपये यूपी सरकार ने आवंटित किया है. यह बजट कई सारे प्रदेशों से बड़ा बजट होगा. अयोध्या के लिए कई हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति अभी होने वाली है. अयोध्या को अच्छा नगर बनाना है. इस दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अयोध्या को लेकर चिंता करते रहते हैं और कैसे अयोध्या सुंदर बने, इस बात को लेकर पीएम मोदी के अलावा जो प्रबुद्ध वर्ग है, वह भी चाहता है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के लिए रालोद ज्यादा मुफीद या सुभासपा? सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *