Shimla Lift Ride In 20 Rupees 10 Percent Discount In Hotel By Himachal Pradesh Tourism Development Corporation ANN
Himachal Pradesh Tourism: इन दिनों मैदानी इलाकों में फैली जहरीली हवा से निजात पाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) का रुख कर रहे हैं. शिमला की स्वच्छ आबोहवा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने पर्यटकों के लिए एक दिलचस्प ऑफर जारी किया है. यहां कार्ट रोड (Cart Road) से माल रोड (Mall Road) को जोड़ने वाले लिफ्ट पर में सफर करने पर पर्यटकों को चुनिंदा होटल में 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.
शिमला में कार्ट रोड को मालरोड से जोड़ने वाली लिफ्ट का किराया 20 रुपये है. लिफ्ट में सफर करने के बाद जब यह टिकट होटल में दिखाई जाएगी, तो इस पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट रिज मैदान के होटल आशियाना, होटल गुफा, कुफरी में कैसे ललित, शिमला होटल एप्पल ब्लॉसम नालदेहरा, होटल मेघदूत क्यारीघाट और चायल के पैलेस होटल में मिलेगा. लिफ्ट की टिकट दिखाने के बाद यहां खाने पर 10% तक की छूट मिलेगी. हालांकि इस बात का ध्यान रखना होगा कि टिकट खरीदने के 48 घंटे तक ही यह डिस्काउंट मान्य होगा. एक टिकट पर केवल एक ही बार लाभ उठाया जा सकता है.
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि इस ऑफर का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को शिमला की तरफ आकर्षित करना है. इससे न केवल लिफ्ट में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि होटल के कारोबार में भी बेहतरी आएगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. आपदा के बाद बुरी तरह डिरेल हुआ पर्यटन कारोबार भी अब पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- HP News: हिमाचल में एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्तावेज के 2.17 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त