Chhattisgarh Assembly Election 2023 First Phase Of Voting Tomorrow Credibility Of These Veteran Leaders Including Raman Singh And Kawasi Lakma Is At Stake
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान आज (मंगलवार 7 नवंबर) को है. सात नंवबर (मंगलवार) को प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें बस्तर (Bastar) की 12 और दुर्ग (Durg) की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. मंगलवार को जनता इन 20 सीटों पर लड़ रहे उमीदावारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर देगी. वहीं इन 20 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के कई वीआईपी उमीदवार भी मैदान में हैं. जिनकी हार-जीत का फैसला मंगलवार को जनता करने वाली है.
सबसे पहले प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) के वीआईपी उमीदवारों की बात की जाए तो मोहम्मद अकबर (Mohammed Akbar) कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. वो छत्तीसगढ़ सरकार में परिवहन मंत्री हैं. साथ ही कानून मंत्रालय भी उनके पास है. मोहम्मद अकबर चार के विधायक हैं. इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार में वो एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं. पार्टी के एक और वीआईपी उमीदवार हैं मोहन मरकाम. मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी हैं. वो एएसी-एएसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वो साल 2013 से लगातार दो बार से विधायक हैं.
लखमा कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता
कांग्रेस के एक और वीआईपी उमीदवार की बात की जाए तो वो हैं कवासी लखमा. कवासी लखमा बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है प्रत्याशी हैं. लखमा छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं. लखमा कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता हैं. लखमा 1998 से लगातार पांच बार के विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के एक और वीआईपी उमीदवार दीपक बैज बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से प्रत्याशी हैं. वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वो बस्तर लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. दीपक बैज 2013 से लगातार दो बार से विधायक रह चुके हैं.
वहीं बात अगर बीजेपी के वीआईपी उमीदवारों की बात की जाए तो इसमें सबसे बड़ा नाम रमन सिंह हैं. रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. वो लगातार 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे.रमन सिंह एक बार सांसद रहे. साथ ही वो छह बार विधायक रह चुते हैं. वो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके बेटे अभिषेक सिंह भी सांसद रह चुके हैं.