Fashion

CM Yogi Adityanath Held A Meeting For Upcoming Festivals And Gave Necessary Instructions UP News


UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर एक प्रदेशस्तरीय बैठक की है. इस दौरान सीएम योगी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आगामी त्योहारों के सुचारु आयोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता को ध्यान में रखकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने त्योहारों पर शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के साथ सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, काशी देव दीपावली और छठ महापर्व समेत कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान मेले के आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को शांति और सौहार्द बनाए रखने की हिदायत देते हुए शरारती तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश

अयोध्या में साल 2017 के बाद से ही हर साल दीपोत्सव मनाया जा रहा है जो कि हर साल एक नया रिकॉर्ड बनाते नजर आ रहा है. इस बार अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान 21 लाख दीये जलाए जाने का लक्ष्य है. अयोध्या दीपोत्सव के सफल आयोजने के लिए सीएम योगी ने प्रशासन को दीये, तेल, रूई की बाती और स्वंयसेवकों के इंतजाम के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को टाइट रखने के निर्देश दिए हैं.

नदी किनारे तैनात करें गोताखोर

काशी में 23 से 26 नवम्बर तक गंगा महोत्सव और 27 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली और उसके बाद छठ का आयोजन होना है. ऐसे में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्थामें रखने के निर्देश दिए गए हैं. नदी में किसी के डूबने की स्थिति में उन्हें बचाने के लिए गोताखोरों को तैनात रखने को कहा गया है.

आबादी वाले इलाके से दूर हो पटाखों की दुकानों

धनतेरस के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ के दौरान लूट-पाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट पर रहने के साथ ही फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच करने को कहा गया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के मौके पर प्रदेशभर में बिकने वाले पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी वाले इलाके से दूर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. 

बिजली अपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

सीएम योगी के निर्देशानुसार पटाखे की दुकानें और गोदाम के आस-पास पुलिस बल की सक्रियता बनी रहनी चाहिए और जहां पटाखों की दुकानें लगाई जाएं वहां पर फायर टेंडर की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए. वहीं किसी भी प्रकार की घटना होने पर जिलाधिकारी समेत एसपी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही त्योहारों पर बिजली अपूर्ति सुचारु रूप से रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

मिलावटखोरी पर सख्ती बरतने का आदेश
 
त्योहारी सीजन में मिठाई की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में मिलावटखोरी करने वाले काफी एक्टिव हो जाते हैं. जिसे रोकने के लिए सीएम योगी ने खास निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की जांच तेजी से की जाए और मिलावटखोरों पर कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाए और मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए.

यह भी पढ़ेंः 
UP Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें, AQI पहुंचा 450 के पार, जानें- अन्य शहरों का हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *