Rajasthan Election 2023 Triangular Contest On Bharatpur Assembly Seat BJP Made Vijay Bansal Its Candidate ANN
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है जिसमे 15 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. भरतपुर विधानसभा सीट पर इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने विजय बंसल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
विजय बंसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के माने जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही वसुंधरा राजे विजय बंसल के होटल पर उनसे मुलाकात करके गई थी. तब से कयास लगाए जा रहे थे की भाजपा से विजय बंसल मैदान में आ सकते हैं. विजय बंसल का भाजपा से नाम फ़ाइनल होने के बाद भी से भरतपुर की राजनीति गरमा गई है. लोग विजय बंसल का माला-साफा पहनकर उन्हें बधाई दे रहे है.
विजय बंसल बंसल के व्यक्तित्व जीवन की बात करें तो विजय बंसल ने 12वीं तक पढ़ाई की हैं. विजय बंसल की उम्र 70 साल हैं. भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल को राजनीति का लंबा अनुभव है. नगर परिषद भरतपुर के चेयरमैन के पद से राजनीति की पारी शुरू करने वाले विजय बंसल तीन बार विधायक चुने गए वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में विजय बंसल ने इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. विजय बंसल ने वर्ष 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग ने विजय बंसल को लगभग 15 हजार 710 वोट से हराया था.
भरतपुर विधानसभा सीट पर अब देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला. बहुजन समाज पार्टी द्वारा गिरीश चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. गिरीश चौधरी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बसपा के हाथी पर सवार हुए है. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन कर भरतपुर विधानसभा सीट रालोद के लिए छोड़ दी है. राष्ट्रीय लोकदल ने फिर डॉ. सुभाष गर्ग को अपना टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने फिर विजय बंसल को टिकट देकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है.