Indian Navy Chetak Helicopter Crashes At INS Garuda Kochi In Kerala One Ground Crew Member Lost Life
Chetak Helicopter Crash: केरल के कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर मेंटेनेंस टैक्सी जांच के दौरान भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में नौसेना के एक ग्राउंड क्रू की जान चली गई है. भारतीय नौसेना ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.
नौसेना के सूत्रों के मुताबिक, नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ के रनवे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था.
खबर अपडेट हो रही है………