Assembly Election Central Minister Niranjan Jyoti Attack On INDIA Alliance On Mahoba Press Confrence Ann
Niranjan Jyoti In Mahoba: महोबा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस पर तंज कसा. उन्होंने इंडिया एलायंस पर तंज करते हुए कहा कि, बिना सिद्धांत के जो भी गठबंधन बनता है वो कामयाब नही हो सकता. इसलिए मध्यप्रदेश में गठबंधन के सभी दल अलग अलग लड़ रहे है और 24 के लोकसभा चुनाव में भी यही होगा.
विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा
मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार से वापस लौटते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति महोबा में कार्यकर्ताओं से मिली. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया. साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी सीधा निशाना साधते हुए ईमानदारी का लबादा ओढ़े होने की बात कही. उन्होंने अखिलेश यादव की मध्य प्रदेश में होने वाली महारैली को लेकर निशाना साधा और कहा कि अभी महा गठबंधन बन रहा था और अब महारैली हो रही है. इससे कोई फायदा नहीं होगा.
निरंजन ज्योति ने की सीएम शिवराज की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के समय बहुत परिवर्तन हुए और विकास देखने को मिल रहा है. सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानों और नौजवानों के लिए काम किया यही वजह है कि अब मध्य प्रदेश में भी किसान खुशहाल है. वही साध्वी उमा भारती के मध्य प्रदेश चुनाव से दूर रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा जिस वजह से वह चुनाव प्रचार से दूर हैं बाकी जो सम्मान उनका पार्टी में पहले था वह आज भी बरकरार है, मुझमें और उमा दीदी में कोई अंतर नहीं है.
‘राम मंदिर का भव्य उद्घाटन दुनिया देखेगी’
वहीं उन्होंने राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कहा कि, विपक्ष हम पर तंज करता था कि किसलिए आंदोलन कर रही हो राम मंदिर कभी बन नहीं सकता है लेकिन हमें विश्वास था कि राम मंदिर बनकर रहेगा. विपक्षी लोग कहते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन अब हम मंदिर भी बना रहे हैं और तारीख भी बताते हैं 22 जनवरी को धूमधाम से मंदिर का भाव उद्घाटन ,पूजन और दुनिया देखेगी.