Sports

Thangalaan Teaser No Dialogue In Thangalaan Teaser Yet It Will Blow Your Mind


डेढ़ मिनट के टीजर में नहीं हैं कोई डायलॉग फिर भी उड़ा देगा होश, हीरो ने हाथ से कर डाले किंग कोबरा के दो टुकड़े

Thangalaan Teaser: फिल्म तंगलान का टीजर उड़ा देगा होश

नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चियां विक्रम की फिल्म तंगलान का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर देख हर किसी के होश उड़ सकते हैं. चियां विक्रम हमेशा से अपनी अलग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. पर्दे पर अलग तरह की एक्टिंग भी करते हैं. ऐसा ही कुछ चियां विक्रम अपनी फिल्म तंगलान के साथ करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह अब तक के अपने काफी अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. तंगलान के टीजर का शुरुआत एक आदिवासी समुदाय के झलक से होती है. 

यह भी पढ़ें

इसके बाद टीजर के अंदर चियां विक्रम का लुक देखने को मिलता है, जो काफी अलग है. तंगलान के डेढ़ मिनट के टीजर में सिर्फ एक्शन और एक्शन ही देखने को मिल रहा है. कोई डायलॉग न होने के बावजूद तंगलान का टीजर होश उड़ा देने वाला है. टीजर में शानदार एक्शन हर किसी का दिल जीत लेगा. तंगलान एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. तंगलान का निर्देशन पा रंजीत ने किया है. 

तंगलान में चियां विक्रम के साथ मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु, पासुपाथी, डेनियल कैल्टागिरोन, हरिकृष्णन अंबुदुरई, मुथुकुमार और अर्जुन अंबुदान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि चियां विक्रम फिल्म तंगलान के अलावा फिल्म है ध्रुव नटचतिरम: चैप्टर वन- युद्ध कांडम में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म नवंबर 24, 2023 को रिलीज होगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म भी एक स्पाई थ्रिलर ही होगी, जिसमें चियां विक्रम एक बेहतरीन स्पाई के रोल में होंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *