News

Assembly Election 2023 Live Updates Chhattisgarh Telangana MP Rajasthan Polls Schedule 3 November BJP Declare candidates Third List most f Vasundhara Raje Loyalists get ticket BJP Congress News


Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार (2 नवंबर) को जारी की. यह लिस्ट कई वजह से खास रही. इस लिस्ट में जहां 58 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम थे. पार्टी ने अधिकतर सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है. बीजेपी अब यहां 200 सीटों में से 186 सीट पर कैंडिडेडट उतार दिए हैं.

वहीं दूसरी तरफ यह लिस्ट वसुंधरा राजे के लिए अच्छा संदेश दे गई. दरअसल, घोषित उम्मीदवारों में से कई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी खास हैं. ऐसे में लगातार साइडलाइन हो रहीं वसुंधरा राजे को इस बार पार्टी ने तवज्जो दी है. हालांकि भाजपा ने अभी तक इस चुनाव में राजे की स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

सीएम बनने पर संशय बरकरार

अभी तक बीजेपी ने वसुंधरा राजे को फिर से सीएम बनाने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है, हालांकि दूसरी और तीसरी सूची में उनके खास लोगों को टिकट देकर पार्टी ने उन्हें कुछ उम्मीद जरूर दी है.

कुछ खास को नहीं मिला टिकट

वहीं, अब तक लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई खास नेताओं को टिक नहीं मिला है. उनके काफी खास माने जाने वाले यूनुस खान और अशोक परनामी को टिकट नहीं मिला है. इस राउंड में भी नागौर के डीडवाना से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे यूनुस खान को टिकट नहीं मिल पाई. ऐसे में बीजेपी का यह कदम दो बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के प्रति पार्टी में कंफ्यूजन को बताता है. दरअसल, एक तरफ पार्टी लगातार उन्हें पद से हटाने और नए चेहरे को तलाशने के संकेत दे रही है, तो दूसरी तरफ पहली सूची के बाद पार्टी ने उनके प्रति रुख नरम किया है और उनके नेताओं को बीजेपी से टिकट दे रही है. पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई वफादारों के टिकट कटे थे. दूसरी लिस्ट में उनके 27 विधायकों को टिकट मिला है. दूसरी सूची में उनके 27 वफादारों को जगह दी गई थी. इस सूची में उनके कम से कम 22 वफादारों को जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें

ED के सामने नहीं हुए पेश, अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या कदम उठा सकती है जांच एजेंसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *