Madhya Pradesh Assembly Election 2023 BJP National President JP Nadda Rewa Road Show And Rally Ann
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ 15 दिन ही बाकी है. प्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल दिग्गज मैदान में उतर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार (3 नवंबर ) को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभाओं और 3 रोड शो के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 3 नवंबर को सुबह 11.15 बजे मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचेंगे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. रीवा पहुंचने के बाद सुबह 11.25 बजे रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा के ग्राम चुनरी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात नड्डा दोपहर 12.25 बजे चुनरी गांव में, सिरमौर विधानसभा के जावा और सिरमौर में रोड शो करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा
दोपहर 1 बजे जावा में रथ सभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा यहां करेंगे रोड शो
रोड शो के समापन के बाद बीजेपी राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दोपहर 1.40 बजे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में डेजी पब्लिक स्कूल के समीप सिरमौर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे सिरमौर, दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड और सेमरिया में रोड शो करेंगे. रोड शो के समापन के तुरंत बाद दोपहर 3.20 बजे गोंध मोड में रथसभा को संबोधित करेंगे.
सेमरिया में जेपी नड्डा करेंगे चुनावी सभा
इसके पश्चात जेपी नड्डा शाम 4.15 बजे सेमरिया विधानसभा के बकिया तिराहा में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर जनसभा शाम 5.20 बजे सेमरिया, शाम 5.50 बजे बनकुंईया और शाम 6.45 बजे देखहा तिराहा और शाम 7 बजे रीवा शहर में रोड शो करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शाम 5.50 बजे बनकुंईया में जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा देर शाम 7 बजे रीवा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रात्रि 9.30 बजे होटल सायाजी रीवा में संगठनात्मक बैठक में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर तंज, बोले- ‘मुझे लगता है कि उन्हें खुद पर…’