Gurugram Tibet Mela Inaugurated By Gurgaon MLA Sudhir Singla Winter Clothes Available In Fair ANN
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुवार को तिब्बती मेले (Tibet Mela) का शुभारंभ किया गया. मेले का शुभारंभ गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला (Sudhir Singla) ने किया. तिरुपति मेले में तरह-तरह के अलग-अलग डिजाइन के सर्दियों के कपड़े मिलते हैं. यह मेल हर साल सर्दी शुरू होते ही लगाया जाता है. इस मेले में तिब्बत से आए शरणार्थी अपने तरफ से बनाए गए कपड़ों को बेचते हैं. विधायक सुधीर सिंगला ने तिब्बत रिफ्यूजी हैंडलूम एसोसिएशन की तरफ से आयोजित शीतकालीन कपड़ों के मेले का शुभारंभ किया. यहां राजपूत वाटिका में लगाई गई तिब्बत मार्केट में सर्दियों के वस्त्रों की उपलब्धता रहेगी.
इस अवसर पर तिब्बती लोगों का स्वागत करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि तिब्बत के लोगों के लिए भारत देश बड़ा बाजार है. यहां वे खुली हवा में सांस ले सकते हैं. बिना किसी रोक-टोक के देश में कहीं भी आ-जा सकते हैं. उनका देश में हर शहर में उचित मान-सम्मान होता है. शासन, प्रशासन उन्हें उनका बाजार चलाने में पूर्ण सहयोग भी देते हैं. पिछले 18 साल से यहां तिब्बत मार्केट लगाते आ रहे इन लोगों को आज तक कोई दिक्कत नहीं आई है.
शांति भंग करने वालों पर होगी सख्ती
तिब्बती मेले में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भारत में शांति के मार्ग पर चलने वाले हर किसी का स्वागत होता है. यहां की शांति भंग करने वालों के साथ सख्ती होती है. विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि तिब्बत का चीन के कब्जे से आजाद कराने के लिए भारत सरकार सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है. मेले में उपस्थित विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भारत-तिब्बत सहयोग मंच भी अपने स्तर पर जागरूकता फैलाने में लगा है.
तिब्बत की आजादी और मानसरोवर की मुक्ति का मिशन लेकर यह मंच लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि तिब्बत के लोगों को चीन से अधिक भारत पर भरोसा है. यहां उन पर व्यापार, दुकानदारी को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. खुले मन से उनका सब शहरों में स्वागत होता है. उनकी मार्केट और प्रोडक्ट को लोग पसंद भी करते हैं. खूब खरीदारी यहां की जाती है. इस अवसर पर महेंद्र सिंह, संतोष ठाकुर, अशोक सिंह, महेश राघव, आरपी सिंह के अलावा तिब्बती मार्केट टीम से डोलमा स्ट्रिंग, टैंजिन धवला, टैंजिन पलजोम, पेमा, टेंजिन चोसंग और अन्य गणमान्य मौजूद रहें.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram Fraud News: गुरुग्राम में लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 100 लोगों को बना चुके थे शिकार