News

Mahua Moitra Walks Out Ethics Committee Meet Accusing Undignified Personal Questions Asked Now Debate On Social Media


Mahua Moitra Case: संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा की आचार समिति सामने पेश हुईं. बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. 
 
समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने महुआ मोइत्रा के साथ बैठक से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर मोइत्रा से निजी और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया.

सांसदों के हंगामे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बसपा सांसद कहते हुए दिख रहे हैं, ”वॉकआउट इसलिए किया कि रात में किससे बात करती हो, क्या बात करती हो, ये चीज भी पूछेंगे क्या, ये क्या मतलब है?” महुआ मोइत्रा ने कहा, ”वह बहुत बकवास कर रहे थे. किसलिए बकवास कर रहे हैं?”

महुआ मोइत्रा के मामले में सोशल मीडिया पर रिएक्शंस 

वीडियो सामने आने के बाद इस मामले पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की खासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. Amock नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”लोकसभा आचार समिति की बैठक में एक सम्मानित महिला सांसद के साथ बीजेपी की ओर से शर्मनाक हरकत की गई. बैठक में अध्यक्ष और सदस्यों ने महुआ मोइत्रा से शर्मनाक और निजी सवाल पूछे जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. ‘रात में आप किससे बात करती हो?’ महुआ से ऐसे सवाल पूछे गए जिससे उन्हें बैठक का बहिष्कार करना पड़ा. बीजेपी बगैर किसी शर्म के हर दूसरे दिन निम्नतम स्तर पर जा रही है.”

‘स्तब्ध करने वाला और दुखद’

T Azeez Luthfullah नाम के यूजर ने लिखा, ”यह स्तब्ध करने वाला और दुखद है. ऐसे काम की लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने वाले सभी लोगों की ओर से निंदा की जाएगी.” Ravi Savaliya नाम के यूजर ने महुआ मोइत्रा की आंखें दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, बिल्कुल Wow जैसा लग रहा है.”

Peter Shitt नाम के यूजर ने महुआ मोइत्रा और दानिश अली को हैशटैग करते हुए लिखा, ”हूलिगंस.”

भोलू नाम के यूजर ने लिखा, ”महुआ मोइत्रा सब पे भारी.” वहीं, muralir नाम के यूजर ने लिखा, ”आप रात में किससे बात करते हैं…’ महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की पूछताछ का बहिष्कार किया. महुआ ने कहा कि वे गंदे सवाल पूछ रहे थे.”

महुआ मोइत्रा पर क्या है आरोप?

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा की ओर से लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडानी समूह पर केंद्रित थे.

उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किए हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता. इसके बाद दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आचार समिति के पास भेज दिया था.

(भाषा से भी इनपुट)

यह भी पढे़ं- ‘उत्तर देने की बजाय, महुआ मोइत्रा…’, अनैतिक सवाल पूछे जाने के आरोपों पर क्या बोले एथिक्स कमेटी के चेयरमैन?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *