Sports

Leopard Caught In Bengaluru Was Shot After Becoming Aggressive, Died During Treatment – बेंगलुरु में पकड़े गए तेंदुआ को आक्रामक होने पर गोली मारी, इलाज के दौरान मौत


बेंगलुरु में पकड़े गए तेंदुआ को आक्रामक होने पर गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

तेंदुए को पहली बार बेंगलुरु के सिंगसंद्रा इलाके में देखा गया था.

खास बातें

  • बेंगलुरु शहर की सड़कों पर कुछ दिनों तक घूमता रहा था तेंदुआ
  • तेंदुए ने डॉ किरण और एक अन्य अधिकारी पर हमला किया था
  • आक्रामक तेंदुए को निष्क्रिय करने के लिए गोलियां चलाई गई थीं

बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) शहर की सड़कों पर कुछ दिनों तक घूमते हुए दिखाई दिए तेंदुए (Leopard) को पकड़ तो लिया गया लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की तलाशी में अभियान चलाया गया था और उसे पकड़ लिया गया था. बाद में उसके आक्रामक होने पर उसे निष्क्रिय करने के लिए गोलियां चलाई गई थीं जिससे वह घायल हो गया था. इसके बाद उसको वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया गया था. वहां आज उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें

बेंगलुरु सर्कल के सीसीएफ लिंगराजा ने कहा, “तेंदुए ने डॉ किरण और एक अन्य अधिकारी पर हमला किया था जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. मुख्य वन्यजीव वार्डन ने तेंदुए को मारने के लिए गोली चलाने की इजाजत दी थी.”

बेंगलुरु के कुडलू गेट इलाके में सघन तलाशी अभियान के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया था.

सबसे पहले सिंगसंद्रा इलाके में दिखा था तेंदुआ

तेंदुए को पहली बार शनिवार की रात में बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास सिंगसंद्रा इलाके में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में सिंगसंद्रा इलाके में दो आवारा कुत्ते तेंदुए का पीछा करते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो सामने आने के तुरंत बाद वन अधिकारी और पुलिस टीमें तैनात कर दी गई थीं. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए थे.

कुडलू के एक आपार्टमेंट में घुसते हुए दिखा था तेंदुआ

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 29 अक्टूबर को तेंदुए को कुडलू के एक अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा गया था. तेंदुए को पहली बार सिंगसंद्रा क्षेत्र में देखा गया था. यह क्षेत्र बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान के करीब है.

यह भी पढ़ें –

बैंगलुरु की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, कुत्ते ने लोगों को किया आगाह, प्रशासन हाई अलर्ट पर

बीमार तेंदुआ भटकता हुआ मध्य प्रदेश के गांव में घुसा, लोगों ने जमकर किया परेशान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *