Fashion

Unnao Police Attached Property Of Kanpur Land Mafia Naseem Ahmed Ann


UP News: कानपुर (Kanpur) के रहने वाले भूमाफिया डॉक्टर नसीम अहमद की गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में मौजूद संपत्ति को कुर्क किया गया है. इसकी कीमत  20 करोड रुपए है. बताया जा रहा है कि अब तक नसीम की सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. वहीं, भूमिया पिछले करीब तीन माह से जेल में बंद है. जिले के अधिकारी और संपत्तियों की जांच में जुटे हैं और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

डीएम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, गंगाघाट कोतवाल राज कुमार, राजस्व कर्मियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ अखलाक नगर पहुंचे. जहां बस्ती से लगी हुई जमीन पर कुर्की और जब्ती के बोर्ड लगाए गए. वहीं डुगडुगी पिटवा कर लोगों को भी अवगत कराया गया. सीओ सिटी ने बताया कि गैंगस्टर नसीम अहमद मूल रूप से कानपुर के जाजमऊ इलाके के केडी कॉलोनी का रहने वाला है. जिलाधिकारी के आदेश और कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई. अपराधी द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित संपत्ति अर्जित की गई थी. अवैध अचल संपत्ति जिसकी कीमत करोड़ों रूपये है उसे जब्त और कुर्क किया गया है.

गरीब किसानों की कब्जाई थी जमीन
सीओ ने उन्होंने बताया कि नसीम ने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए गैंग बनाकर गंगाघाट थाना क्षेत्र के कटरी पीपर खेड़ा और आस पास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा ली थी. उसकी प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेच रहा था और आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था. भूमाफिया ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर संगठित गिरोह बना लिया था समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त था. उसने आपराधिक कार्य से संपत्तियां अर्जित की थीं.

11 स्थानों पर मौजूद संपत्ति की गई कुर्क
अधिकारी ने बताया कि नसीम अहमद ने अपने, अपनी पत्नी और बेटे के नाम से संपत्ति खरीदी थी. समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित की गई कटरी पीपर खेड़ा की 11 स्थानों पर मौजूद 20 करोड़ 84 लाख 46 हजार की अवैध अचल को कुर्क किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *