News

Sachin Pilot Divorces To Sara Abdullah Father Farooq Married To Christian, Omar Wife Is Hindu


राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार (31 अक्टूबर) को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया कि वह तलाकशुदा हैं. वह अपनी पत्नी सारा अब्दुल्ला से तलाक ले चुके हैं.

सारा-सच‍िन के तलाक होने की चर्चाएं 2014 में भी हुईं थीं, लेक‍िन पायलट ने इन खबरों को खार‍िज कर द‍िया गया था. गौरतलब है कि सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की शादी 2004 में हुई थी. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. इसके बाद पायलट भारत लौट आए. 

सारा की शादी से खुश नहीं थे फारूक अब्दुल्ला
हालांकि, दोनों के बीच बातचीत जारी रही. इसके बाद दोनों ने तय कि अब अपने-अपने परिवार को अपने प्रेम संबंध के बारे में बताया जाए. धर्म अलग-अलग होने के कारण दोनों परिवारों ने उनकी शादी कराने से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि, फारूक अब्दुल्ला ने खुद भी ईसाई लड़की से शादी की थी. इतना ही नहीं उनकी मां भी एक ईसाई थीं.

ईसाई हैं फारूक अब्दुल्ला की पत्नी
फारूक अब्दुल्ला की पत्नी मौली अब्दुल्ला है. ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती हैं. वह पेशे से नर्स थी. दोनों ने  साल 1960 में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी, जब वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे.

उमर अब्दुल्ला हिंदू लड़की से रचाई शादी
उमर अब्दुल्ला ने की पायल नाथ से शादी फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी गैर- मुस्लिम लड़की से शादी रचाई. उन्होंने दिल्ली की रहने वाली पायल नाथ से शादी की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में दोनों का तलाक हो गया था.  उमर की पायल से मुलाकात उस वक्त हुई, जब वे दोनों दिल्ली के ओबेरॉय में काम कर रहे थे. उनकी शादी 1 सितंबर 1994 को हुई थी.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के परिवार में कौन कौन हैं? पत्नी से लिया तलाक, चुनावी हलफनामे में खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *