News

Weather Update Today IMD Forecast 31 October 2023 UP Uttarakhand Delhi-NCR Himachal Pradesh Kerala Jammu Kashmir


Weather Update Today: अक्टूबर महीने का आज आखिरी दिन है और आमतौर पर इस समय तक उत्तर भारत में सर्दी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. दक्षिण राज्यों की बात करें तो यहां तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. आईएमडी ने अगले 24 घंटे कर्नाटक, तमिलनाडु, माहे और केरल के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 1 नवंबर से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के नजारे देखने को मिलेंगे. 

मौसम विभाग के मुताबिक,1 नवंबर से दिल्ली का मौसम करवट लेने वाला है और यहां ठंड बढ़ने वाली है. वहीं आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों राजधानी में सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी. वहीं यूपी और उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. 

दिल्ली का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और आगे इसके और ज्यादा खराब होने की आशंका है. तीन इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया यानी इन इलाकों की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार (31 अक्टूबर) को  यूपी, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र में मौसम शुष्क रहेगा तो वहीं नॉर्थ ईस्ट राज्यों मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बरसात होने के आसार हैं. इसके साथ ही 1 नवंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें:-

इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, BJP-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को कितना मिलता है चंदा? समझें 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *