Barbie Tops The List Of Most Popular Halloween Costumes Of 2023
हेलोवीन में लोग डरावने लुक के साथ पहुंचते हैं. हेलोवीन के लिए कोई भूतिया बाल, तो कोई डरावने दांत लगाकर सामने आता है. हर साल होने वाले इस उत्सव में इस बार सबसे पॉपुलर कॉस्ट्यूम्स थोड़े अलग दिख सकते हैं. ऑनलाइन सामने आई एक लिस्ट के मुताबिक बार्बी, स्पाइडर-मैन और वेडनसडे एडम्स इस साल अमेरिका में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले कॉस्टयूम आइडियाज में से हैं, यानी कि डरावनी बार्बी हेलोवीन ट्रेंड में है.
यह भी पढ़ें
मोस्ट पॉपुलर हेलोवीन कॉस्ट्यूम्स (most popular Halloween costumes of 2023)
World of Statistics के अकाउंट से एक्स पर शेयर हुए एक पोस्ट में एक पूरी लिस्ट शेयर की गई है, जो इस बार हेलोवीन में टॉप 10 में है. लिस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘द मोस्ट पॉपुलर हेलोवीन कॉस्टयूम ऑफ हेलोवीन ऑफ 2023′. इस लिस्ट में बार्बी सबसे ऊपर है. इसके बाद प्रिंसेस, स्पाइडर मैन, फेयरी और वेडनसडे एडम्स कैरेक्टर्स का नाम है. बता दें कि कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म बार्बी को खूब पसंद किया गया और इसी के बाद ये इस कैरेक्टर को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है, जो अब हैलोवीन में भी नजर आ रहा है. बार्बी के साथ ही स्पाइडरमैन एक बेहद पॉपुलर कैरेक्टर है.
यहां देखें लिस्ट
???? The most popular Halloween costumes of 2023:
1. Barbie
2. Princess
3. Spider-Man
4. Witch
5. Fairy
6. Wednesday Addams
7. Dinosaur
8. Cowboy
9. Ninja
10. Bunny
11. Rabbit
12. Pirate
13. Princess Peach
14. Clown
15. Pumpkin
16. Batman
17. Mermaid
18. Cheerleader
19. Ghost
20.…
— World of Statistics (@stats_feed) October 25, 2023
एक्स पर शेयर होने के बाद इस पोस्ट पर 6 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैलोवीन के लिए बार्बी कॉस्ट्यूम परफेक्ट क्यों है? यह एकमात्र दिन है. जब प्लास्टिक लुक भयावह हो सकता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘मेरे हिसाब से हैलोवीन के लिए बैटमैन बेस्ट है.’ तीसरे ने लिखा, ‘बार्बी सबसे खूबसूरत हैलोवीन होगी.’