Bigg Boss Mein Abhishek Kumar Aur Samarth Jurel Ki Ladai Abhishek Kumar Fight With Bigg Boss 17 Wild Card Samarth Jurel – बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड की एंट्री के आते ही हुई घमासान लड़ाई, रोकना हुआ मुश्किल, प्रोमो देख फैंस बोले
नई दिल्ली:
बिग बॉस 17 में दो वाइल्डकार्ड समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई की एंट्री हुई है, जिनके आने से घरवालों की नींदे उड़े ना उड़े अभिषेक कुमार की सुख चैन जरुर छीनता दिख रहा है. क्योंकि समर्थ जुरेल ने बतौर ईशा मालवीय के करेंट बॉयफ्रेंड के रुप में एंट्री की. इसने बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट ही नहीं दर्शकों को भी हैरान कर दिया है. इतना ही नहीं फैंस तो सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का ट्विस्ट देख कहते दिख रहे हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है. इसी बीच शो का धमाकेदार प्रोमो आ गया है, जिसमें अभिषेक और समर्थ के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है.
बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की हुई लड़ाई
यह भी पढ़ें
द खबरी के ट्विटर पेज पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें ईशा, समर्थ से अपने रिलेशनशिप को लेकर बात करती हुई दिख रही है. जबकि अभिषेक फूट फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद जब समर्थ, ईशा को घरवालों के सामने झूठा कहता हुआ नजर आता है तो अभिषेक भड़क जाता है और दोनों के बीच खूब लड़ाई होती नजर आ रही है. प्रोमो देखने के लिए क्लिक करें
बिग बॉस 17 में ईशा खेल रही गेम
प्रोमो के अगले हिस्से में अरबाज खान और सोहेल खान घरवालों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. वहीं बीच बीच में वह घरवालों को रोस्ट भी करते हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि अपकमिंग एपिसोड दिलचस्प होने वाला है. गौरतलब है कि इस हफ्ते घर से सोनिया बंसल इविक्ट हुई हैं, जिसका फैसला घर वालों ने सना खान को बचाकर लिया है.