MP Assembly Election 2023 Amit Shah Reached Bhopal Meeting With Officials Of Different Divisions Ann
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव जीते इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं BJP कार्यालय में पहुंचकर भोपाल , नर्मदापुरम संभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक एक से दो घंटे चलेगी, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार है अमित शाह.
मध्यप्रदेश में टिकट बांटने के बाद मचे हंगामे को शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी के पदाधिकारी से बातचीत करेगें. नाराज नेताओं को मनाने को लेकर भी पदाधिकारी को मंत्र देंगे. वहीं बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह पहुंचे है. पंकज सिंह यूपी में विधायक है. बैठक में 36 सीटों की जिम्मेदारी संभालने वाले बाहरी विधायक भी मौजूद है.
बैठक में सभी जिला अध्यक्ष होंगे मौजूद
बता दे कि नर्मदापुरम और भोपाल संभाग की सीटों पर बाहरी विधायकों ने सर्वे किया था. जिला अध्यक्ष महामंत्री सभी मोर्चा के अध्यक्ष बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है इसके लिए हर प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसको लेकर के केंद्र सहित राज्य के सभी बड़े और छोटे नेता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
रूठे हुए नेताओं को मनाने की हो रही है कोशिश
यहां बताते चले कि आचार संहिता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार भोपाल पहुंचे है. इस बैठक में टिकट बंटवारे के बाद जितने भी नाराज नेता है उनको को मनाने का कोशिश कर रही है. आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने हैं. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आने हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में एचआईवी संक्रमण का खुलासा न करने पर मरीज को पीटा, जूनियर डॉक्टर निलंबित