Sports

कभी 'बालिका वधू' की राजस्थानी बींदणी लगती थीं बड़ी 'आनंदी', 7 साल में तोरल रासपुत्रा का लुक पहचान नहीं पाएंगे फैंस



समाज की रूढ़िवादी सोच को दिखाने के लिए 2008 में बालिका वधू सीरियल आया था, जिसमें अविका गौर ने छोटी आनंदी का रोल प्ले किया था, इसके बाद बड़ी आनंदी के रोल में प्रत्यूषा बनर्जी नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद आनंदी के रोल को तोरल रासपुत्रा ने भी बड़ी खूबसूरती से निभाया था. क्या आप जानते हैं बड़ी आनंदी का किरदार निभाने वाली तोरल अब कैसी दिखने लगी हैं? अगर नहीं, तो हम आपको दिखाते हैं तोरल की पहले की और अब की कुछ तस्वीरें.

इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए, स्काई ब्लू कलर का सूट पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बालिका वधू की बड़ी आनंदी ही हैं, जो इस तस्वीर में बहुत ही सिंपल और सोबर दिख रही हैं.

<script

अब जरा तोरल रासपुत्रा की बालिका वधू टीवी सीरियल के दौरान की तस्वीर  देखिए जिसमें आनंदी के किरदार में वो बिल्कुल राजस्थानी बींदणी की तरह दिख रही हैं और सोलह श्रृंगार की हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

<script

बता दें कि आनंदी उर्फ तोरल रासपुत्रा का जन्म 26 दिसंबर 1987 को कच्छ, गुजरात में हुआ. कुछ ही समय में उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया और तोरल ने मुंबई के जय हिंद स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

<script

तोरल को बचपन से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था, जिसके बाद उन्होंने 2006 में रिश्तों की डोर नाम के टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन उनके करियर को सबसे बड़ा ब्रेक बालिका वधू सीरियल से मिला, जिसमें उन्होंने 2013 से 2016 तक आनंदी का रोल प्ले किया था.

<script

तोरल रासपुत्रा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन  धवल के साथ शादी की थी, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद से तोरल अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं. तोरल सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *