Fashion

CM Nitish Kumar Reached Anand Mohan Village And Statement Regarding Lovely Anand And Lok Sabha Elections


पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के गांव पंचगछिया शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह एवं चाचा पद्मानंद सिंह ब्रह्मचारी की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वैशाली लोकसभा से आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) 1994 से 1996 तक सांसद बनीं. इनका हमलोगों ने समर्थन किया और वो जीत गईं. 1995 से हमलोग साथ आ गए. इसके बाद अलग होकर आंदोलन चला रहे थे. लेकिन यहां की समस्या की बात कर रहे थे. समस्या को लेकर मुलाकात कीजिए. जो भी संभव होगा मदद करेंगे. राजनीति जो भी करना है करते रहिए लेकिन हमरा रिश्ता दूसरा है न इसलिए हम अपना रिश्ता बनाके रखे हैं. आपको जो मन करे कीजिए.

ये भी पढ़ें: Anand Mohan Singh: पहले जेल से रिहा, अब शक्ति प्रदर्शन, वर्षों बाद एक मंच पर दिखेंगे आनंद मोहन और CM नीतीश कुमार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *