News

Atif Aslam Pauses Concert Mid-Way As Singer Fans Throw Money At Him Video Goes Viral


लाइव कॉन्सर्ट में आतिफ असलम पर रुपये फेंकने लगा शख्स, सिंगर ने बीच में रोका प्रोग्राम

कॉन्सर्ट के दौरान आतिफ असलम पर रुपए फेंकना लगा शख्स, सिंगर ने फैन को दी ये सीख.

अपने फेवरेट स्टार्स को देख कई बार फैन कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे वह जाने-अनजाने न सिर्फ अपना बल्कि स्टार्स का भी अपमान करते हैं. ड्रिंक, सेलफोन, कपड़े और राख से लेकर गुलाब के फूल तक म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फैंस ऐसी चीजों को फेंकते हैं और अपनी सीमा लांघ जाते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इस तरह के बिहेवियर का शिकार हुए हैं. लेकिन इस घटना के बाद आतिफ ने जिस तरह रिएक्ट किया, उसने सभी का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

अमेरिका में एक कॉन्सर्ट के दौरान आतिफ असलम पर एक फैन ने पैसों की बारिश कर दी. आतिफ ने बीच में ही प्रोग्राम को रोक दिया और फैन को मंच पर बुलाया. उन्होंने कहा, मेरे दोस्त, ये पैसे दान कर दो, मुझ पर मत फेंको, ये तो पैसों का अपमान है. Faizi के एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे दोस्त, यह पैसा दान करो, इसे मुझ पर मत फेंको, यह सिर्फ पैसे का अपमान है’ उन्होंने कितनी शांति से अनुरोध किया और पाकिस्तानियों को एक मैसेज दिया, जिन्होंने इस चीज़ को एक संस्कृति बना दिया. एक और एकमात्र निर्विवाद पाकिस्तानी स्टार जिसकी आपको प्रशंसा करनी चाहिए.’

लोग बोले- ये हैं असली जेंटलमैन

पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को एक्स पर 1.3 लाख से अधिक बार देखा गया है और ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘एक जेंटलमैन, लोगों को नाराज किए बिना उन्हें सबक सिखाना जानता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बिल्कुल, यहां तक कि शादी, खासकर बारात और डांस के दौरान पैसे फेंकना, मुंह में रखना और देना भी पैसे का अपमान है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह एक अच्छा और ईमानदार इशारा है, फिर भी कुछ लोगों के पास कहने के लिए कुछ नेगेटिव है.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *