Swiss Woman Murder Case Delhi Police Conduct Nina Barger Dead Body DNA Test
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उस स्विस महिला ( Swiss Woman Murder Case) का डीएनए परीक्षण (DNA test ) कराने की योजना बना रही है जिसका जंजीरों से बंधा शव (Nina Barger dead body) पिछले हफ्ते पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से मिला था. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसे विदेश मंत्रालय के माध्यम से जानकारी मिली है कि महिला नीना बर्जर के परिवार के सदस्य शव की पहचान के लिए भारत नहीं आ सकते हैं. बर्जर का शव पश्चिमी दिल्ली के एक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.
बर्जर के परिवार वालों के नहीं आने की सूचना के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक हम स्विस दूतावास से एनओसी (NOC) या मंजूरी मिलने के बाद डॉक्टरों के एक बोर्ड से पोस्टमार्टम कराएंगे.
स्विस महिला का फोन अनलॉक नहीं कर पाई पुलिस
दिल्ली पुलिस ने स्वीडिश महिला की हत्या के मामले में गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसने खुलासा किया है कि उसने महिला की हत्या करने के बाद शव को कार में फेंक दिया था. गुरप्रीत सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर अपने दो मोबाइल फोन से सभी चैट डिलीट कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला स्विट्जरलैंड में एक लॉ फर्म में काम करती थी. पुलिस ने महिला का आईफोन बरामद कर लिया है, लेकिन उसे अनलॉक नहीं किया जा सका है. पुलिस अधिकारी फोन खोलने के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें से दो आरोपी के हैं.
गुरप्रीत ने नीना को रत्न देने के बहाने बुलाया दिल्ली
गुरप्रीत सिंह के मोबाइल फोन से पता चला कि वह एक दर्जन से अधिक विदेशी महिलाओं के संपर्क में था. अन्य महिलाओं के साथ आरोपी की बातचीत से ऐसा प्रतीत होता है कि वह विदेशी महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और प्रगति के लिए रत्न उपलब्ध कराने के बहाने उनसे दोस्ती करता था. दिल्ली पुलिस को संदेह है कि उसने बर्जर को स्विट्जरलैंड से दिल्ली बुलाने के लिए भी यही तरकीब अपनाई थी.
शादी की बात नहीं मानी तो कर दी हत्या
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने बर्जर की हत्या कर दी, क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया. सिंह के अनुरोध पर बर्जर 11 अक्टूबर को दिल्ली आई थी और पश्चिमी दिल्ली के एक होटल में ठहरी थी. पुलिस को सिंह के पास से बर्जर का पासपोर्ट और वीजा जैसे दस्तावेज मिले हैं.
आरोपी के पिता से पुलिस करेगी पूछताछ
स्वीडिश महिला की हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की और उससे पूछताछ अभी भी जारी है. बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसकी पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी. इस मामले में आरोपी के पिता से अभी पूछताछ नहीं की गई है क्योंकि वह देश से बाहर हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है.
तिलक नगर में मिला था नीना का शव
बता दें कि 30 साल की नीना बर्जर का क्षत-विक्षत शव शुक्रवार को तिलक नगर में दिल्ली नगर निगम स्कूल की दीवार के पास एक स्थान से मिला था. उसके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे हुए थे और जंजीरों पर ताला लगा हुआ था.