Adhir Ranjan Chowdhury Slams PM Modi Over Lord Ram Temple Mention Lok Sabha Election 2024
Adhir Ranjan Chowdhury On PM Modi: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार (25 अक्टूबर) को बीजेपी पर चुनावी फायदे के लिए पांच राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय जनगणना के लिए विपक्षी दलों के दबाव से डरे हुए हैं, क्योंकि इससे अगले साल के आम चुनाव से पहले धर्म के आधार पर विभाजन की बीजेपी की योजना को झटका लग सकता है.
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा
बहरामपुर से लोकसभा सांसद चौधरी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पत्रकारों से कहा, “राम मंदिर का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. भारतीय हजारों वर्षों से राम की पूजा करते आ रहे हैं. अचानक, मोदी राम भक्त बन गए हैं और देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.”
चौधरी ने कहा, “विपक्षी दलों की जाति जनगणना की मांग से भाजपा को नुकसान हुआ है, क्योंकि इससे पार्टी की चुनावी योजनाओं में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. इसीलिए डरे हुए मोदी यह कहकर देश में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कि जातीय जनगणना भारत के लिए खतरनाक होगी.”
पीएण मोदी ने क्या कहा है?
अधीर रंजन चौधरी ने नयी दिल्ली में दशहरा कार्यक्रम में पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी में किया जाएगा.
समारोह में पीएम मोदी ने लोगों से समाज में जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी विकृतियों को जड़ से खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव को देश में हर बुराई पर देशभक्ति की जीत का प्रतीक बनाना चाहिए.
पीएम मोदी का किया जिक्र
स्कूली पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” की जगह “भारत” करने की एनसीईआरटी की गठित समिति की सिफारिश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि आम लोगों की समस्याओं से ध्यान भटकाने की भाजपा की कोशिश है.
चौधरी ने कहा, “यह और कुछ नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश है” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने देश में जाति जनगणना पर जोर देने के तुरंत बाद बीजेपी ने यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि “इंडिया और भारत” के बीच शायद ही कोई अंतर है और सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टैंड अप इंडिया’ जैसी पहलों के नामों का क्या होगा.
ये भी पढ़ें- ‘एक दिल के टुकड़े हजार हुए…’, MP में कांग्रेस से अलग सपा और JDU ने उतारे उम्मीदवार तो शिवराज चौहान ने कसा तंज