News

Karnataka Dy CM D K Shivakumar H D Kumaraswamy Turf War Plan To Include Ramanagara District under Bengaluru


DK Shivakumar vs HD Kumaraswamy: कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने जेडीएस की गठबंधन सरकार के फैसले को बदलने की तैयारी कर ली है. राज्‍य के ड‍िप्‍टी सीएम डीके श‍िवकुमार (D K Shivakumar) और पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी (HD Kumaraswamy) के बीच इसको लेकर सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर बहस छ‍िड़ गई है.

श‍िवकुमार 2007 में बनाए गए चार तालुका वाले रामनगर ज‍िला (Ramanagara District) को बेंगलुरु में शाम‍िल करने जा रहे हैं. उनका दावा है क‍ि इस जिला को तत्कालीन बेंगलुरु ग्रामीण जिले से अलग करके बनाया गया था. 

द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि इस फैसले को लेकर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री स‍िद्धारमैया भी अवगत नहीं हैं. सीएम सिद्धारमैया का कहना है क‍ि उनको इस मुद्दे के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि शिवकुमार ने इस संबंध में उनसे कोई चर्चा नहीं की है. 

‘बेंगलुरु हमारा है, हम बेंगलुरु का हिस्सा हैं’ 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस मुद्दे पर दोनों के बीच चल रही राजनीत‍िक खींचतान पर उप-मुख्‍यमंत्री डीके का कहना है क‍ि मौजूदा रामनगर जिला है, उसके चार तालुके के न‍िवासी बेंगलुरुवासी थे. वह ज‍िला पूरा बेंगलुरु का है. उन्‍होंने यह भी कहा कि वह खुद इस क्षेत्र से हैं. हम रामनगर, मगदी, चन्नापटना और कनकपुरा के निवासी बेंगलुरुवासी हैं और बेंगलुरु हमारा है, हम बेंगलुरु का हिस्सा हैं. 

डीके श‍िवकुमार की व‍िधानसभा कनकपुरा भी रामनगर ज‍िले के अंतर्गत है. अब इसको बेंगलुरु के तहत लाने की योजना है ज‍िस पर पूर्व सीएम और ड‍िप्‍टी सीएम के बीच खूब तर्क व‍ितर्क हो रहा है.  

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार का कहना है कि इस पूरी योजना को लेकर उनके पास ड्राफ्ट है. इसका आने वाले द‍िनों में खुलासा किया जाएगा.  

‘अवैध या बेनामी संपत्तियों को नियमित करने का मकसद’  

रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने श‍िवकुमार पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि इस कदम का उद्देश्य अवैध या बेनामी संपत्तियों को नियमित करना हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार को यह समझना चाहिए कि 7 जन्म लेने के बाद भी कोई रामनगर जिले को नहीं बांट सकता है. साल 2007 में बनाया गया रामनगर ज‍िला का हेडक्‍वार्टर बेंगलुरु स‍िटी से करीब 48 किमी दूर है. 

‘योजना को आकार देने की इतनी जल्‍दबाजी नहीं’ 

पत्रकारों से बात करते हुए श‍िवकुमार ने कहा कि इस योजना को आकार देने की इतनी जल्दी नहीं है. आने वाले द‍िनों में इसको आकार द‍िया जाएगा. इसके लिए एक ब्लूप्रिंट भी तैयार है. इस योजना को किस तरह का आकार देना, आने वाले समय में बताया जाएगा. 

‘जांच परख के बाद बनाया गया था रामनगर जिला’  

कुमारस्वामी ने अपने कार्यकाल में ल‍िये गये फैसले को सही करार देने के ल‍िए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘वैज्ञानिक तरीके से विचार करने और लोगों को होने वाले फायदे और नुकसान की जांच परख करने के बाद ही रामनगर जिले का गठन किया गया था.’
 
‘कनकपुरा में सोने की कीमत वाली जमीनें लूटकर बिल्डरों को सौंपेंगे’ 

उन्होंने शिवकुमार पर पलटवार करते हुए कहा, उनके दिमाग में क्या है? क्या यह कनकपुरा में सोने की कीमत वाली जमीनें लूटकर बिल्डरों को सौंप रहे हैं? या फिर बेनामी जमीनों पर किला बनाएंगे, जिन पर पहले से ही बाड़बंदी हो चुकी है? यदि आप (शिवकुमार) हमें बताएंगे तो हम आभारी होंगे….   

‘कुमारस्वामी को रामनगर जिला बनाने का श्रेय लेने दीजिए’ 

शिवकुमार ने कहा, कुमारस्वामी क्या कहते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं है, मैं क्या करता हूं या सरकार क्या करती है, यह महत्वपूर्ण है. कुमारस्वामी या किसी और को रामनगर को जिला बनाने का श्रेय लेने दीजिए. उन्होंने कहा कि चार तालुकों वाला पूरा रामनगर जिला बेंगलुरु का है. 
 
‘बीजेपी नेता को कुछ भी पता नहीं है’  

इस मामले पर श‍िवकुमार ने बीजेपी के महासचिव और एमएलसी एन रविकुमार पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने दावा किया कि उनको कुछ भी पता नहीं है. 

‘शिवकुमार प्रॉपर्टी को लेकर संतुष्ट नहीं हैं’ 

रविकुमार ने शिवकुमार पर अमीर बनने की चाहत का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा क‍ि शायद वह (शिवकुमार) अपनी संपत्ति से संतुष्ट नहीं हैं. उनके और उनके परिवार के पास हजारों एकड़ जमीन है… अपनी समृद्धि के लिए ही वह कनकपुरा को बेंगलुरु लाना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Karnataka Politics: तीन और डिप्टी सीएम के सुझाव से कर्नाटक कांग्रेस में मची हलचल, क्या है डीके शिवकुमार का रुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *