AFG Vs PAK ODI World Cup 2023 Moments Irfan Pathan And Rashid Khan Dance Video Goes Viral
ICC Cricket World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर (बीते सोमवार) ऐसा बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. दरअसल, बीते दिनों वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का चेहरा दिखा दिया. इस दौरान मैच में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद अपनी जीत की खुशी बयां करते हुए अफगानी प्लेयर्स अपने देश का झंडा लपेटकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाते नजर आए, जिन्हें देखकर चेन्नई के चेपॉक मैदान पर मैच देखने आए दर्शकों ने विजयी टीम को जीभर कर चीयर किया. वहीं दूसरी तरफ कॉमेंटेटर इरफान पठान लेग स्पिनर राशिद खान के साथ डांस करते हुए कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद तो जैसे- सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
#IrfanPathan Dancing with #RashidKhan after Afghanistan beat Pakistan. 🇦🇫perfect song #India#Afghanistan#Pakistan#WorldCup2023pic.twitter.com/tsvXCM3Qsb
— Mini (@perfectminz) October 24, 2023
वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान से हारा पाकिस्तान (Pakistan Vs Afghanistan)
सोशल मीडिया पर इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच के कई लॉन्ग-शॉट वीडियो के साथ-साथ एक और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान और राशिद खान को मटकते-थिरकते जबरदस्त अंदाज में गले लगते और डांस करते नजर आ रहे हैं.
Rasid khan fulfilled his promise and I fulfilled mine. Well done guys @ICC@rashidkhan_19pic.twitter.com/DKPU0jWBz9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
वीडियो में दोनों की खुशी देखते ही बन रही है. वहीं अफगानिस्तान की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पीछे की वजह है कि, इस वक्त अजय जडेजा अफगानिस्तान की टीम के मेंटॉर हैं.
विश्व कप में भारत (ICC World Cup 2023)
पाकिस्तान की इस हार से भारत को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान की लगातार के ये तीसरी हार है. अफगानिस्तान इस विश्व कप में अभी तक दो बड़े उलटफेर कर चुका है. पहले विश्व चैंपियन इग्लैंड को हार हराया और अब पाकिस्तान को भी हार का मुंह दिखा दिया.