Fashion

Rajasthan Assembly Election 2023 BSP Releas Four More Candidates


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव को लेकर बसपा ने सोमवार (23 अक्टूबर) को अपने 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने सांगानेर, रामगढ, बांदीकुई और कोटपूतली सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने इन 4 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें रामलाल चौधरी को सांगानेर, दीवान चंद को रामगढ़, भवानी सिंह गुर्जर को बांदीकुई और प्रकाश चंद सैनी को कोटपुतली से टिकट दी है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट के लिए मारामारी हो रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति टिकट के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहे हैं. इसी बीच 21 अक्टूबर को बसपा पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने अजमेर, भरतपुर, बूंदी समेत कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. बता दें 22 अक्टूबर तक बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में अपने 22 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. बसपा ने नदबई और नगर विधानसभा सीट पर पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी.

उम्मीदवारों को विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया

बसपा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देश के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चार उम्मीदवार घोषित किए हैं. जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उन्हें विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया है.

राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग

राजस्थान में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. मतदान की तारीख 25 नवंबर है. पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर की तारीख का एलान किया था. लेकिन इस दिन होने वाली हजारों शादियों को मद्देनजर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला हुआ और इसे 25 नवंबर कर दिया गया. कई सामाजित संगठनों ने इसकी मांग की थी. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

Rajasthan Election 2023: ‘वसुंधरा राजे ने दो बार मेरी तारीफ की इसके लिए…’, बीजेपी पर सीएम गहलोत का निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *