Navratri 2023 CM Nitish Kumar Worshiped Maa Durga In Many Temples Of Patna On Occasion Of Maha Ashtami
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज (रविवार) महाअष्टमी (Mahaashtami) के अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित मां दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. पूजा समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया गया. ठाकुरबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पर माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.
सीएम नीतीश ने बांस घाट स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की
रामकृष्ण मिशन आश्रम के आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया. यहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर गए जहां उन्होंने देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन किए. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांस घाट स्थित काली मंदिर जाकर शक्ति की देवी मां दुर्गा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
पटनदेवी मंदिर पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार
वहीं, इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी के दिन सीएम नीतीश कुमार ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पंडितों ने मंत्रोचार के साथ सीएम नीतीश कुमार को विधिवत पूजा कराई. इसके साथ ही बीते शनिवार को महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल, दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा पंडाल, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा और दुर्गा आश्रम के पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई