Fashion

Lucknow School Students Offering Namaz Principal Suspended After A Video Viral


 UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल को छात्रों के एक समूह को स्कूल परिसर में नमाज (Namaz) अदा करने की अनुमति देने के लिए निलंबित (Suspend) कर दिया गया है. प्रिंसिपल को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और यह घटना शुक्रवार को हुई थी. जिला स्तर के एक शिक्षा अधिकारी ने कहा, “स्कूल परिसर में नमाज अदा करना विभागीय दिशानिर्देशों के खिलाफ है.” वहीं, प्रिंसिपल का सहयोग करने को लेकर दो महिला टीचर को चेतावनी भी दी गई है. 

स्कूल परिसर में शुक्रवार को कथित तौर पर छात्रों के एक समूह ने नमाज अदा की थी. इसका वीडियो बनाया गया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. उधर, लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरुण कुमार ने कहा, ”शुक्रवार को लखनऊ के बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र-4 के प्राथमिक विद्यालय में कुछ बच्चों ने नमाज पढ़ी, जो विभागीय दिशानिर्देशों के विपरीत है. स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी इसकी पुष्टि की है.” स्थानीय लोगों को जब इस घटना का पता चला तो बड़ी वे स्कूल पहुंचे गए. इसको लेकर सवाल उठाया और उनकी स्कूल प्रिंसिपल के साथ काफी नोंकझोंक भी हुई.

नियमों के तहत किया गया निलंबन
नगर क्षेत्र जोन-4 लखनऊ के खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कटियार ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच की. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ बच्चों ने स्कूल परिसर में नमाज पढ़ी थी. जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, उस स्कूल की प्रिंसिपल मीरा यादव को नियमों के तहत सस्पेंड किया गया है. 

स्कूल की दो टीचर को दी गई कड़ी चेतावनी
बताया जा रहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.  बीएसए ने कहा, “इसके अलावा, विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं तहजीब फातिमा और ममता मिश्रा को भी कृत्य में सहयोगी मानते हुए अलग से सख्त चेतावनी जारी की गई है.”

ये भी पढ़ें- Congress Vs SP: ‘छुटभैय्या नेता, चिरकुट, हैसियत नहीं…’, कब और किस बात को लेकर शुरू हुई सपा-कांग्रेस की रार?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *