Fashion

MP Assembly Election 2023 BJP Releases Fifth And Last List Candidates Name List ANN


MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर  बीजेपी (BJP) ने अपनी पांचवी और आखिरी सूची जारी कर दी है.  इस सूची में इंदौर के तीन विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं,  जहां विधानसभा क्रमांक 3 से गोलू शुक्ला (Golu Shukla) को टिकट दिया है.  तो वहीं विधानसभा 5 से महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) को उम्मीदवार बनाया है.  इसके अलावा डॉक्टर अंबेडकर नगर महू (Dr. Ambedkar Nagar Mhow) की बात करें तो यहां से पार्टी ने मौजूदा विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) को रिपीट किया है. 

इस तरह कहा जा सकता है कि पार्टी ने केवल विधानसभा तीन में नए प्रयोग करते हुए युवा उम्मीदवार गोलू शुक्ला को उतारा है.  उसके अलावा विधानसभा 5 में भी महिंद्रा हार्डिया अभी विधायक हैं और अपने मौजूदा विधायक पर पार्टी ने भरोसा करते हुए फिर से उन्हें टिकट दिया है.  इस तरह कुल 230 सीटों पर विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है और घमासान शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि आज से यानी शनिवार (21 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है,  जिसे देखते हुए आने वाले दिनों में चुनावी रंग जमता हुआ नजर आएगा.

पार्टी ने किया एक बार फिर भरोसा

गोलू शुक्ला की बात कर तो गोलू शुक्ला लंबे समय से बीजेपी में राजनीति कर रहे हैं और हाल फिलहाल इंदौर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के तौर पर उन्हें नियुक्त किया गया है.  विधानसभा क्रमांक 1 में गोलू शुक्ला का खाता दबदबा है और इस क्षेत्र में उनके खास से समर्थन भी हैं इसके अलावा गोलू शुक्ला युवा होने के नाते बड़ी संख्या में युवाओं के साथ होने का दावा कर रहे हैं. 

इधर उषा ठाकुर को महू से रिपीट करने का मतलब बीजेपी चाहती है कि महू की सीट बीजेपी के पास ही रहे क्योंकि अभी उषा ठाकुर यहां से कैबिनेट मंत्री हैं और लंबे अरसे से महू विधानसभा में काम कर रही हैं. हालांकि,  बीच में पार्टी लेवल पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए लेकिन फिर भी पार्टी ने उषा ठाकुर पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है.

विरोधों को दर किनार बीजेपी ने फिर दिया महेंद्र हार्डिया को टिकट 

विधानसभा 5 की बात करें तो यहां पर महेंद्र हार्डिया बाकी उम्मीदवारों पर भारी नजर आए.  जो दावेदार थे उनमें कई बड़े नाम भी लिए जा रहे थे कि महेंद्र हार्डिया के स्थान पर उनको टिकट दिया जाए. क्योंकि लंबे समय से महेंद्र हार्डिया ही चुनाव लड़ते आ रहे हैं.  इस तरह सभी विरोध के स्वरों को दर किनारे करते हुए बीजेपी की चयन समिति ने विधानसभा 5 से महेंद्र हार्डिया को फिर से टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है.  इंदौर की बात करें तो इंदौर की सभी सीटों पर बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और चुनावी समर का दंगल अब शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन, पिछले दस दिनों में 81 करोड़ से अधिक रुपये जब्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *